Bhilai News: ‘ब्राह्मण तो गद्दार ही रहेगा’.. शख्स ने ब्राह्मणों को बताया इस देश का निवासी, थाना पहुंचे समाज के लोग
'ब्राह्मण तो गद्दार ही रहेगा'.. शख्स ने ब्राह्मणों को बताया इस देश का निवासी, Bhilai News: The man claimed on social media that he was a resident of this country
भिलाईः Bhilai News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों समाज व महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच अब भिलाई में एक बार फिर सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने पर बवाल हो गया। सेक्टर 1 निवासी इमरान खान ने ब्राह्मणों के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद ब्राह्मण समाज के लोग काफी आक्रोशित हो गए। सरयुपारीण ब्राह्मण समाज के लोगों ने कल शाम सेक्टर-6 भिलाई कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आज आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Bhilai News: समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष राजीव पाडेंय ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक शख्स ने दिल्ली के एक मामले में चार आरोपियों को ब्राह्मण बताकर पूरे ब्राह्मण समाज को गद्दार बताया गया। साथ ही ब्राह्मणों को यूरेशिया का बताकर विदेशी भी बता दिया। किसी की पोस्ट को इमरान ने शेयर किया और ब्राह्मणों को गद्दार कहा। इस पोस्ट से समाज की भावनाएं आहत हुई और समाज का अपमान भी हुआ है। इसलिए उन्होंने एफआईआर कराई है।
प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से वे संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि इस तरह किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि वे क्या करने जा रहे हैं।

Facebook



