CG Road Accident: कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा हादसा, बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, भाजपा विधायक की बेटी की हालत गंभीर

कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा हादसा, बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, Big accident in front of Collectorate, massive collision between bike and scooter

CG Road Accident: कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा हादसा, बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, भाजपा विधायक की बेटी की हालत गंभीर

CG Road Accident/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 5, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: May 5, 2025 3:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह की बेटी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल।
  • बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार फरार।
  • एक दिन पहले बलरामपुर में भाजपा विधायक के देवर की ट्रैक्टर हादसे में मौत।

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह की बेटी घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। फिलहाल पूरे मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Read More : Islamic preacher on India-Pakistan war: “हम भारत का साथ देंगे” इस्लामिक उपदेशक का फूटा गुस्सा, सेना को बताया अत्याचारी

बता दें कि एक दिन पहले बलरामपुर जिले में बेकाकू ट्रैक्टर से गिरकर भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर की मौत हो गई थी। वे खुद ट्रैक्टर चलाकर घर से खेत की ओर जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। घटना रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़िया की है। जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर ट्रेक्टर विजय बहादुर सिंह (38) रविवार सुबह 9 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे। उनकी ट्रैक्टर तेज रफ्तार में पत्थर से टकराकर बेकाबू हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

 ⁠

Read More : Rana Ranjit Singh Viral Speech: “15 मिनट के लिए ओवैसी को गृहमंत्री बना दो, फिर देखों पाकिस्तान की हालत”.. इस हिन्दू नेता का भाषण हो रहा खूब वायरल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।