CG Politics : भूपेश बघेल को खरी-खोटी सुनाने वाले सुरेंद्र वैष्णव पर बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर
Big action against Surendra Vaishnav, Congress expelled him from party for 6 years
Bastar Lok Sabha Election 2024
राजनांदगांवः Big action against Surendra Vaishnav लोकसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही बागवती सुर भी दिखाई देने लगे हैं। इन नेताओं पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को मंच से खरी-खोटी सुनाने वाले सुरेंद्र दास वैष्णव पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Big action against Surendra Vaishnav बता दें कि बीते दिनों राजनांदगांव के खुटेरी में भूपेश बघेल की सभा हुई थी. खुटेरी की सभा में सुरेंद्र दास वैष्णव ने भरे मंच से बघेल को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. उन्होंने कहा कि, पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि, 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया।

Facebook



