आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा की 77 पेटी शराब के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने रविवार को एक बार फिर ब़ड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने शराब सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से हरियाणा की 77 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है।

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा की 77 पेटी शराब के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 5, 2021 11:12 pm IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने रविवार को एक बार फिर ब़ड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने शराब सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से हरियाणा की 77 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है।

Read more : मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन देने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जानकारी के मुताबिक आरोपियों का नाम राजबीर, नवीन जैन, हीरा बजाज अन्य राज्यों से शराब की सप्लाई करते थे। जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हरियाणा की 77 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत 55लाख रुपए आंकी गई है। वहीं महिंद्रा लोगन, हुंडई इयोन और होंडा एक्टिवा भी बरामद किया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।