CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन अकादमी, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच होंगे नियुक्त | Big announcement of CM Bhupesh Baghel, badminton academy will start in Chhattisgarh

CM भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन अकादमी, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच होंगे नियुक्त

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन अकादमी शुरू की जाएगी, साथ ही यह भी कहा कि उद्योगों को स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : September 13, 2021/3:45 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन अकादमी शुरू की जाएगी, साथ ही यह भी कहा कि उद्योगों को स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आज निज आवास में खेल संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियो से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: कोविड-19 : आगे लॉकडाउन की संभावना नहीं है लेकिन सर्दियों में कुछ प्रतिबंध संभव हैं

सीएम ने कहा खेलों के लिए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच नियुक्त किए जाएंगे, खेलों के विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी, CM ने खेल संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही है। इसके अलावा CM भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें: बेंजेमा की हैट्रिक गोल से मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 5-2 से हराया

खेल अकादमियों में चयन के लिए टेस्ट ट्रायल 24 और 25 को, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

 
Flowers