बजट से नाराज पंचायत सचिवों का बड़ा ऐलान, नियमितिकरण पर 15 मार्च तक फैसला ले सरकार, वरना 16 से कलम बंद हड़ताल

Big announcement of panchayat secretaries: 16 मार्च से प्रदेशभर के तमाम पंचायत सचिव कलम बंद, काम रोको आंदोलन पर चले जाएंगे और ये अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी, और इसके तहत जन्म मृत्यु पहचान पत्र बनाने के काम से लेकर मनरेगा तक का कामकाज ठप हो जाएगा।

बजट से नाराज पंचायत सचिवों का बड़ा ऐलान, नियमितिकरण पर 15 मार्च तक फैसला ले सरकार, वरना 16 से कलम बंद हड़ताल

Big announcement of panchayat secretaries

Modified Date: March 9, 2023 / 08:26 pm IST
Published Date: March 9, 2023 8:08 pm IST

Big announcement of panchayat secretaries

रायपुर। नियमितिकरण की आस लगाए प्रदेश के साढ़े 10 हजार पंचायत सचिव बजट घोषणा से निराश होकर आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं। 7 मार्च से ही उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत की जाने वाली गोबर खरीदी का काम ठप कर दिया है। अब चेतावनी दी है कि अगर 15 मार्च तक सरकार की ओर से उनके नियमितिकरण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई तो 16 मार्च से प्रदेशभर के तमाम पंचायत सचिव कलम बंद, काम रोको आंदोलन पर चले जाएंगे और ये अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी, और इसके तहत जन्म मृत्यु पहचान पत्र बनाने के काम से लेकर मनरेगा तक का कामकाज ठप हो जाएगा।

read more: एक साथ 19 ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित, लापरवाही बरतने पर जनपद CEO ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि विधानसभा में पेश बजट में पंचायत सचिवों के नियमितिकरण को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। इससे सारे पंचायत सचिव और उनका परिवार क्षुब्ध है, बजट के अगले दिन ही बैठक कर हड़ताल का ऐलान कर दिया गया था। सरकार की ओर से अब तक किसी पहल के संकेत भी नहीं दिए गए हैं। ऐसे में सारे दफ्तर बंद कर जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

 ⁠

read more: जेपी इंफ्रा अधिग्रहण: सुरक्षा समूह 250 करोड़ रुपये निवेश करेगा, 3000 करोड़ रुपये कर्ज लेने की योजना


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com