Accident during casting of railway track in Bhilai Steel Plant
भिलाई। Bhilai Steel Plant : कोल संकट से जूझ रहे भिलाई स्टील प्लांट को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, आस्ट्रेलियाई कोल की एक रैक कल देर रात भिलाई पहुची है, वही एक और रैक आज देर रात तक पहुचने की संभावना है। ऐसे में बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के भीतर बन्द हुए उत्पादन के जल्द सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है।
Read More : विवाहिता के शरीर के इस भाग को गर्म तवे जलाया, फिर… बच्चों के साथ भी की ऐसी बर्बरता
बता दें बीएसपी के भीतर रोज़ 5 रैक विदेशी कोयले की ज़रूरत होती है लेकिन पिछले पखवाड़े भर से कभी 2 तो कभी 3 रैक ही कोयला पहुच रहा था। जिसके कारण रिज़र्व स्टॉक से कोयला निकाल कर इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन अब रिज़र्व स्टॉक में भी 2 दिन का कोयला बचा हुआ है। जिसके चलते प्लांट के भीतर 4 मिलो को बंद करना पड़ गया है। वहीं 3 मिलो में उतपादन काफी कम कर दिया गया है। बताया गया कि पहले रैक न मिलने और फिर रुट व्यस्त होने के चलते, ये स्थिति बनी। हालांकि जिस तरह से अब विदेशी कोयले की रैक के आने का सिलसिला शुरू हुआ है। ऐसे में उत्पादन जल्द सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है।