बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त सुरक्षा निधि हुई आधी, पहले से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा लाभ

Big relief to electricity consumers, additional security fund reduced in half in Chhattisgarh

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त सुरक्षा निधि हुई आधी, पहले से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: November 17, 2021 11:40 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने घरेलू उपभोक्ताओं को अब अतिरिक्त सुरक्षा निधि में बड़ी राहत देते हुए इसे आधी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षा निधि की राशि में 50 फीसदी कमी की गई है। इसके बाद अब घरेलू उपभोक्ता जारी की गई राशि से कम बिल जमा कर सकेंगे।

READ MORE : IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी पटखनी, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त 

जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिया है, उन्हें अगले महीने इसका लाभ देते हुए उनकी ओर से जमा की गई अतिरिक्त सुरक्षा निधि की 50 फीसदी राशि को बिजली बिल में समायोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के स्थायी निर्देशों के तहत सुरक्षा निधि लेने का नियम है। हर साल पिछले 12 महीने के उपयोग किए गए बिजली की औसत खपत की गणना कर अक्टूबर में अतिरिक्त सुरक्षा निधि के अंतर की राशि ली जाती है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।