Reported By: Tehseen Zaidi
,Sex Racket Busted/ Image Credit: IBC24 File
रायपुर : Sex Racket Busted In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस लगातार देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों ही पुलिस तेलीबांधा स्थित एक होटल में छापामार कार्रवाई करते हुए 11 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब रायपुर पुलिस ने एक और बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए 6 महिला और 1 पुरुष को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।
Sex Racket Busted In Raipur : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। यहां जानकी नगर के गोकुल विहार में स्थित एक घर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस को लंबे समय से इसकी सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घर पर दबिश दी और छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने घर के अंदर से 6 महिलाओं और 1 पुरुष को अप्प्तीजनक हालत में गिरफ्तार किया है।