Bijapur Naxal News: बीजापुर में माओवादी कमांडर गिरफ़्तार, टिफिन बम, डेटोनेटर समेत भारी विस्फोटक बरामद, था जनताना सरकार का उपाध्यक्ष
Bijapur Naxal News: बीजापुर में माओवादी कमांडर गिरफ़्तार, टिफिन बम, डेटोनेटर समेत भारी विस्फोटक बरामद, था जनताना सरकार का उपाध्यक्ष
Bijapur Naxal News/Image Source: IBC24
- बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता,
- जनताना सरकार का उपाध्यक्ष सुक्कु गिरफ्तार,
- टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री बरामद,
बीजापुर: Bijapur Naxal News जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बासागुड़ा एवं कोबरा बटालियन 210 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुम्हारपारा और धरमापुर के बीच क्षेत्र से एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली की पहचान मोड़ियम सुक्कु के रूप में हुई है, जो नक्सली संगठन के आरपीसी के अंतर्गत जनताना सरकार का उपाध्यक्ष है।
Bijapur Naxal News एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार माओवादी के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इसमें एक नग टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, पावर स्रोत के रूप में उपयोग की जाने वाली बैटरी और जमीन खोदने के उपकरण शामिल हैं।
Read More : इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, गियर फेल होने पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचें 140 यात्री
Bijapur Naxal News मोड़ियम सुक्कु के खिलाफ पहले से ही थाना बासागुड़ा में एक स्थायी वारंट लंबित था। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

Facebook



