Bijapur Naxali Encounter: कल 12 नक्सलियों को किया ढेर, आज इस बड़ी वजह से कुछ जवान लाए गए रायपुर, अभी कैसी है मुठभेड़ स्थल की स्थिति, यहां पढ़िए…

पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में चली मुठभेड़ में कुल 12 माओवादी कैडरों को ढेर कर दिया गया, जबकि तीन घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।

Bijapur Naxali Encounter: कल 12 नक्सलियों को किया ढेर, आज इस बड़ी वजह से कुछ जवान लाए गए रायपुर, अभी कैसी है मुठभेड़ स्थल की स्थिति, यहां पढ़िए…

Bijapur Naxali Encounter/ image source: IBC24

Modified Date: December 4, 2025 / 07:02 am IST
Published Date: December 4, 2025 7:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • बीजापुर पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र के मुठभेड़ में घायल जवान लाए गए रायपुर
  • तीन जवानों का रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी
  • हाथ और पैर में गोली लगने की खबर जवानों की स्थिति खतरे से बाहर

Bijapur Naxali Encounter: रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में चली मुठभेड़ में कुल 12 माओवादी कैडरों को ढेर कर दिया गया, जबकि तीन घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। यह मुठभेड़ भैरमगढ़ इलाके के घने जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों की PLGA कंपनी क्रमांक 02 सक्रिय बताई जाती थी। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को हाल के वर्षों की सबसे बड़ी एंटी-नक्सल ऑपरेशनों में से एक माना जा रहा है।

मुठभेड़ में घायल जवान लाए गए रायपुर

रिपोर्ट के अनुसार, घायल जवानों को तुरंत रायपुर शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि जवानों को हाथ और पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। समय पर उपचार मिलने की वजह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

माओवादी DVCM मोडियामी वेल्ला का शव बरामद

Bijapur Naxali Encounter: मुठभेड़ स्थल से PLGA कंपनी क्रमांक 02 के कमांडर और कुख्यात माओवादी DVCM मोडियामी वेल्ला का शव भी बरामद हुआ है। वेल्ला पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, वेल्ला कई बड़ी नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड रहा है और दहशत फैलाने वाली गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाता था। उसके मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे नक्सलियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

 ⁠

मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Bijapur Naxali Encounter: वहीं, मुठभेड़ के बाद मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में LMG मशीन गन, AK-47 राइफलें, SLR राइफलें, INSAS राइफलें और .303 राइफल शामिल हैं। इन हथियारों की मौजूदगी से यह साफ होता है कि नक्सली बड़ी हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से उनकी योजना धरी की धरी रह गई। अभी तक बाकी माओवादियों के शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी

सूत्रों के अनुसार, इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी अन्य नक्सली की तलाश की जा सके जो मुठभेड़ के दौरान भाग निकला हो।

 इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।