Chhattisgarh Naxalite-Police Encounter: बड़े मुठभेड़ में 10-12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर.. बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबलों का बड़ा पलटवार, पढ़ें अपडेट..
सुबह इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे लेकिन अब इस संख्या में इजाफे की जानकारी मिली है।
Chhattisgarh Naxal Encounter | Image Source | IBC24
Chhattisgarh Naxalite-Police Encounter : बीजापुर: बस्तर के बीजापुर के जंगलों में एक बार फिर से पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि पुलिस साउथ बस्तर में बड़ा ऑपरेशन करते हुए करीब एक दर्जन नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया हैं। हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। खुद आईजी सुंदरराज इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुबह इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे लेकिन अब इस संख्या में इजाफे की जानकारी मिली है। पूरा एनकाउंटर बीजापुर-सुकमा-तेलंगाना बॉर्डर पर अंजाम दिया गया है। इस एक्शन में डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और पुलिस के दुसरे ग्रुप के करीब 1500 जवानों के शामिल होने की संभावना है।
Chhattisgarh Naxalite-Police Encounter : गौरतलब हैं कि, इस पूरे एनकाउंटर को नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन बताया जा रहा है। फ़िलहाल सुबह से मुठभेड़ जारी थी। पहले दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह संख्या बढ़ चुकी है। बताया जा रहा है कि मारे गये माओवादियों के शव को बरामद किया जा रहा है। सबसे राहत की बात है कि, इस पूरे कॉम्बिंग ऑपरेशन में सभी जवान सुरक्षित है। फिलहाल बस्तर आईजी के पुष्टि का इंतज़ार है।
बड़े मुठभेड़ में 10-12 नक्सलियों के मारें जाने की खबर.. बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबलों का बड़ा पलटवार #Bijapur #CGNews #Chhattisgarh #Naxalite @DistrictBijapur @CG_Police
https://t.co/0Oxwh88E6e— IBC24 News (@IBC24News) January 16, 2025
नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार..बीजापुर में 12 नक्सली ढेर #Bijapur #CGNews #Chhattisgarh #Naxalite @DistrictBijapur https://t.co/2FlvgcRe7u
— IBC24 News (@IBC24News) January 16, 2025
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



