‘खाली करो गांव वरना…., CRPF में भर्ती होने वाले युवाओं के परिवार को नक्सलियों का फरमान, 11 परिजनों ने छोड़ा घर

Naxalites order to leave village: दो युवकों के 11 परिजन गांव छोड़कर रिश्तेदार के यहां दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए। पुलिस अधिकारी एसडीओपी ने पुलिस कैम्प के आसपास रहने की सलाह दी लेकिन परिजनों ने दंतेवाड़ा जाने का निर्णय लिया।

‘खाली करो गांव वरना…., CRPF में भर्ती होने वाले युवाओं के परिवार को नक्सलियों का फरमान, 11 परिजनों ने छोड़ा घर

Naxalites order to leave village

Modified Date: July 4, 2023 / 05:40 pm IST
Published Date: July 4, 2023 5:36 pm IST

Naxalites order to leave village : बीजापुर। बीजापुर जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा का मामला है। दरबा गांव के 2 युवा 6 महीने पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए हैं जिसके बाद नक्सलियों ने परिजनों को बुलाकर गांव छोड़ने का फरमान सुनाया। दो युवकों के 11 परिजन गांव छोड़कर रिश्तेदार के यहां दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए। पुलिस अधिकारी एसडीओपी ने पुलिस कैम्प के आसपास रहने की सलाह दी लेकिन परिजनों ने दंतेवाड़ा जाने का निर्णय लिया।

read more:  तालिबान ने अफगानिस्तान में ब्यूटी पार्लर पर प्रतिबंध लगाया

वहीं एक अन्य खबर में जिला कोतवाली क्षेत्र ईसुलनार के जंगलों में माओवादी कैम्प को पुलिस बल ने ध्वस्त कर दिया। वहीं भारी मात्रा में नक्सली सामान भी बरामद किया गया। कुछ नक्सली मारे जाने का पुलिस दावा भी कर रही है। पुलिस को ईसुलनार के जंगल- पहाड़ में माओवादी संगठन अन्तर्गत नक्सली कंपनी नम्बर 02 कमाण्डर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीव्हीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश एवं 40-50 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम की कार्यवाही के लिए निकली थी।

 ⁠

read more: यूसीसी का मुद्दा भाजपा की ध्रुवीकरण नीति का हिस्सा : शिवपाल

ईसुलनार के जंगलों में पूर्व से घात लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर स्वचालित हथियारों से फायरिंग किया गया। जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा आत्म सुरक्षार्थ सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस के बढ़ते दबाव से माओवादियों के हौसले पस्त हो गये एवं माओवादी कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुए। मौके पर टिफिन बम, कार्डेक्स वायर 20 मीटर , फ्यूज वायर 15 मीटर , डेटोनेटर-04, जिलेटिन 08 नग, बैटरी 12 नग ,सोलर प्लेट, पिटठू बैग मय मैगजीन पोच 02 नग, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। वही घटनास्थल पर झाड़ियों एवं पत्तों में खून के धब्बे एवं आसपास घसीटने के निशान मिले हैं जिससे 3-4 माओवादी के मारे जाने व घायल होने की प्रबल संभावना बताया जा रहा है। यह जानकारी चंद्रकांत गोवर्नाए ए एस पी बीजापुर ने दी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com