नक्सलगढ़ पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, जमीन पर बैठकर 7 गांव के ग्रामीणों से बातचीत, बच्चों को गोद में बैठाकर दुलारा ..देखें वीडियो

Home Minister Vijay Sharma reached Naxalgarh: आजादी के 78 साल बाद पालनार गांव में पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री पहुंचे। साथ ही पालनार में जमीन के पट्टा, राशन कार्ड, आधार कार्ड और युवाओं के लिए खेल सामग्री प्रदाय किए।

नक्सलगढ़ पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, जमीन पर बैठकर 7 गांव के ग्रामीणों से बातचीत, बच्चों को गोद में बैठाकर दुलारा ..देखें वीडियो

Home Minister Vijay Sharma reached Naxalgarh

Modified Date: August 16, 2024 / 07:27 pm IST
Published Date: August 16, 2024 7:27 pm IST

बीजापुर: Home Minister Vijay Sharma reached Naxalgarh बीजापुर जिले के अति संवेदनशील पालनार गांव पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा का अति संवेदनशील व्यवहार भी देखने को मिला। गृहमंत्री ने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया कि जल्द ही पालनार में बुनियादी सुविधाएं पूरी की जाएंगी। गृहमंत्री विजय शर्मा 7 गांव के ग्रामीणों से रूबरू हुए।

आपको बता दें कि आजादी के 78 साल बाद पालनार गांव में पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री पहुंचे। साथ ही पालनार में जमीन के पट्टा, राशन कार्ड, आधार कार्ड और युवाओं के लिए खेल सामग्री प्रदाय किए। ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री से बिजली, पानी, सड़क, स्कूल की मांग की।

read more:  Optical Illusion Quiz : क्या आप भी हैं जीनियस? सिर्फ 10 सेकंड में ढूंढे पार्क में छिपी कार, बड़े-बड़े सूरमा भी हो गए हैं फेल

 ⁠

बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पालनार नक्सलगढ़ कहा जाता रहा है। मगर छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही यहां पर सीआरपीएफ की बेस कैंप की स्थापना की। सीआरपीएफ कैंप की स्थापना के बाद से पलनार में विकास की गति पहुंचने लगी। बीजापुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा पालनार गांव के आसपास के ग्रामीणों से मिलकर नक्सली भय मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

आजादी के 78 वर्ष बाद पहली बार सरकार के गांव में पहुंचने से ग्रामीण खुश दिखे। छत्तीसगढ़ सरकार के गृहमंत्री विजय शर्मा देसी अंदाज में ग्रामीणों के साथ चटाई पर बैठ गए और ग्रामीणों की समस्या बारीकी से सुनी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपनी गोद में बिठाकर उन्हे दुलार किया ।

read more:  90 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग, इन चार राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, जमकर पैसे बटोरेंगे जातक

ग्रामीणों ने गृहमंत्री से बिजली,पानी, स्कूल और सड़क जैसे बुनियादी सुविधा की मांग की विजय शर्मा ने कहा ग्रामीणों की मांग जायज है और पूरा किया जायेगा। एक सप्ताह के भीतर, साथ गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली टीवी और डिटीएच लगा दिया जाएगा। अब ग्रामीण खुद निर्णायक मोड़ में आ गए हैं और नक्सल गांव में विकास होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com