Jhiram Ghati Naxal Attack

Jhiram Ghati: जांच के नाम पर सिर्फ 21 नक्सलियों के नाम… क्यों हुआ इतना बड़ा हमला? कौन है इसका मास्टर माइंड?

Jhiram Ghati Naxal Attack: जांच के नाम पर सिर्फ 21 नक्सलियों के नाम, क्यों हुआ इतना बड़ा हमला? कौन है इसका मास्टर माइंड?

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2023 / 06:37 PM IST, Published Date : May 24, 2023/6:10 pm IST

बीजापुर । Jhiram Ghati: कल झीरम घाटी हमले की दसवीं बरसी है। 25 मई 2013 को नक्सलियों ने बड़ी ही बर्बरता से 32 लोगों की हत्या कर दी थी। तब से लेकर अब तक इस मामले की जांच लगातार जारी है। झीरम घाटी हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ला, प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद महेंद्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और पूर्व विधायक उदय मुदलियार जैसे बड़े राजनेता शामिल थे। इस हमले ने सभी को झकझोर के दिया था। इस हमले को लेकर लगातार नेताओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया जाता रहा है।

झीरम घाटी हमले से प्रदेश की सुरक्षा पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा था। जिसके बाद इसकी जाँच के आदेश NIA को दिए गए थे। इसमें सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि हमले के दस साल बाद भी NIA के हाथ हमले में शामिल सिर्फ 21 नक्सलियों के नाम लगे है। बीते वर्ष में एनआईए ने इन 21 नक्सलियों पर सात लाख से लेकर 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित किया था।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NIA से अब तक हुई जांच के दस्तावेज मांगे है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने हर साल झीरम घाटी हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि देने की आदेश जारी किये है। इस हत्याकांड को लेकर विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे है।

Read More : Jhiram Ghati Naxal Attack: सबसे बड़े नक्सली हमले से दहल गया था छत्तीसगढ़, शहीद हुए थे कांग्रेस के बड़े नेता, ऐसे दिया गया था घटना को अंजाम

Jhiram Ghati Naxal Attack : क्यों हुआ था इतना बड़ा हमला?

रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले के पीछे की वजह ‘सलवा जुडूम’ को बताया गया है। छ्त्तीसगढ़ सरकार ने माओवादियों से निपटने के लिए इस अभियान की शुरुआत की थी। आपको बता दें गौंड भाषा में ‘सलवा जुडूम’ का अर्थ है ‘शान्ति यात्रा’। यह आन्दोलन छत्तीसगढ़ की तात्कालिन कांग्रेस सरकार के समर्थन से चलाया गया था। इसका उद्देश्य राज्य में नक्सली हिंसा को रोककर शांति स्थापित करना था।

कौन है झीरम घाटी नक्सल अटैक का master mind ?

देश को झकझोर के रख देने वाले इस हमले के मास्टर माइंड का हुआ तो सब सन्न रह गए। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए इस सबसे बड़े नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस मुठभेड़ में 15 नक्सली भी ढेर हुए। इतनी बड़ी मुठभेड़ के पीछे नक्सल कमांडर माडवी हिडमा का नाम सामने आया है। उस पर 25 लाख का ईनाम भी घोषित है।

Read More : झीरम घाटी के शहीदों को सीएम बघेल ने किया नमन, प्रदेश में 25 मई को मनाया जाएगा ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ 

Jiram Ghati Naxal Attack

झीरम घाटी हत्याकांड: एनआइए द्वारा घोषित की गई सूची में केशव राव और हिड़मा के अतिरिक्त दो माओवादियों के खिलाफ 7-7 लाख रुपये, चार माओवादियों पर 5 लाख रुपये, तीन माओवादियों पर 2.50 लाख रुपये, आठ माओवादियों पर 1लाख रुपये एवं दो माओवादियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय कुख्यात नक्सली लीडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष को सुरक्षा एजेंसियों वर्षो से ढूंढ रही हैं। यहां हुए कई बड़े नक्सली हमलों में हिड़मा ही अग्रणी रहा है।

Jhiram Ghati Naxali Hamla: NIA ने जारी किये यें नाम

  • नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना उर्फ बसवराज उर्फ प्रकाश उर्फ कृष्णा उर्फ विजय उर्फ केशव उर्फ राजू उर्फ उमेश (उम्र 65 वर्ष), निवासी-जियानपेंटा, मोंडल कोटाम्बली, जिला-श्रीकाकुलम (आंधप्रदेश) के खिलाफ 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
  • माओवादी कमांडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष पिता-पोडियम सोमा उर्फ दुग्गावडे (51 वर्ष) निवासी-पूवर्ती, थाना-जगरगुंडा, जिला सुकमा (छत्तीसगढ़) के खिलाफ 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
  • तिपिरी तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ चेतन उर्फ संजीव उर्फ रमेश उर्फ देवनन्ना उर्फ कुम्मा दादा और पाकाहनुन्तरु उर्फ गणेश उइके उर्फ गनेशन्ना उर्फ राजेश तिवारी पर 7-7 लाख रुपये,
  • चार माओवादी भगत हेमला उर्फ बदरू., बारसे सुक्का उर्फ देवा उर्फ देवनन्ना,
  • जयलाल मंडावी उर्फ गंगा
  • सोमा सोढ़ी उर्फ सुरेन्दर उर्फ माड़वी
  • सीमा उर्फ मड़कामी पर 5-5 लाख रुपये,
  • तीन माओवादी तेलम आयतु उर्फ आयतु डोडी,
  • कुरसम सन्नी उर्फ कोसी उर्फ लच्छी
  • बदरू मोड़ियाम उर्फ मंगतू उर्फ किशन पर ढाई-ढाई लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
  • आठ माओवादी मोड़ियाम रमेश उर्फ लच्छू,
  • सरिता केकम उर्फ मिटाकी,
  • सोमी पोटाम उर्फ सोनी पोटाम उर्फ सोमे पोटाम,
  • कुम्मा गोंदे उर्फ गुड्डू उर्फ प्रदीप,
  • कामेश कवासी,
  • कोरसा सन्नी उर्फ सन्नी कोरसम उर्फ सन्नी हेमला,
  • कोरसा लक्खू उर्फ लक्खू
  • मंगली कोसा उर्फ मंगली मोड़ियाम के खिलाफ 1-1 लाख रुपये एवं दो माओवादी सन्नू वेट्टी 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
  • मड्डा मड़कामी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers