Naxlite-Police Encounter Today: चार नहीं बल्कि 8 नक्सली हुए ढेर.. सभी के शव बरामद, इस साल सुरक्षाबलों की सबसे बड़ी कामयाबी

  •  
  • Publish Date - April 2, 2024 / 12:49 PM IST,
    Updated On - April 2, 2024 / 12:49 PM IST

बीजापुर: आज सुबह जिले के कोरचोली में सामने आये नक्सल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। शुरुआत में आईजीपी पी. सुंदरराज ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की थी। (Naxlite-Police Encounter Today) खबर थी कि 4 नक्सली मारे गए हैं जबकि 6 गंभीर तौर पर घायल हुए हैं लेकिन अब सामने आए नए अपडेट के मुताबिक़ सुरक्षाबलों ने 4 नहीं बल्कि 8 नक्सलियों को मार गिराया हैं। जवानों ने सभी मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है। बताया यह भी जा रहा हैं कि मौके पर अब भी मुठभेड़ जारी हैं जबकि बीजापुर से पुलिस के लिए बैकअप टीम भी रवाना कर दी गई हैं।

Lok Sabha Election 2024 : पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू आज भरेंगे नामांकन, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक़ पुलिस के जवानों को नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस पार्टी रवाना की गई हैं। यह इस साल सुरक्षाबलों के हाथ लगी सबसे बड़ी कामयाबी हैं जब पुलिस ने एक साथ आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया हो। (Naxlite-Police Encounter Today) बहरहाल मुठभेड़ थमने के बाद मारे गए नक्सलियों की वास्तविक संख्या सामने आ सकेगी। इस पूरे ऑपेशन में DRG, CRPF,कोबरा और बस्तर बटालियन के जवान शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp