Bijapur News: मंदिर में पूजा करते पुजारी की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
मंदिर में पूजा करते पुजारी की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल Priest brutally murdered while worshiping in the temple
Priest brutally murdered while worshiping in the temple
Priest brutally murdered while worshiping in the temple: बीजापुर। जिले के मिरतुर गांव मे मंदिर में पूजा करते हुए मंदिर पुजारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद से ईलाके मे दहशत औऱ पूरा गांव मे संन्नाटा पसर गया। जानकारी के अनुसार थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत रामा कड़ती नामक व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से वार किया जिसकी मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मौक़े पर पुलिस पहुंची।
घटना को नक्सली घटना से जोड़ कर देखा जा रहा रहा है। फिलहाल, पुलिस मौक़े पर पहुंच कर पूरे घटना की पतासाजी कर रही है। पुलिस आपसी वाद – विवाद एवं रंजिश जैसे मामले को मानते हुए पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। मृतक मंदिर का पुजारी के शव को पोस्टमार्डम कर शव परिजनों को सौपा दिया गया। बहराल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



