Bijapur News: मंदिर में पूजा करते पुजारी की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

मंदिर में पूजा करते पुजारी की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल Priest brutally murdered while worshiping in the temple

Bijapur News: मंदिर में पूजा करते पुजारी की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

Priest brutally murdered while worshiping in the temple

Modified Date: March 5, 2023 / 11:46 am IST
Published Date: March 5, 2023 11:45 am IST

Priest brutally murdered while worshiping in the temple: बीजापुर। जिले के मिरतुर गांव मे मंदिर में पूजा करते हुए मंदिर पुजारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद से ईलाके मे दहशत औऱ पूरा गांव मे संन्नाटा पसर गया। जानकारी के अनुसार थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत रामा कड़ती नामक व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से वार किया जिसकी मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मौक़े पर पुलिस पहुंची।

Read More: पंचायत के अधिकारियों ने शासन को लगाई लाखों रुपए की चपत..! सचिवों के डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग कर किया ऐसा काम

घटना को नक्सली घटना से जोड़ कर देखा जा रहा रहा है। फिलहाल, पुलिस मौक़े पर पहुंच कर पूरे घटना की पतासाजी कर रही है। पुलिस आपसी वाद – विवाद एवं रंजिश जैसे मामले को मानते हुए पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। मृतक मंदिर का पुजारी के शव को पोस्टमार्डम कर शव परिजनों को सौपा दिया गया। बहराल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में