Bijapur News: सरकारी स्कूल छोड़ निजी स्कूल में दाखिल होने के लिए मजबूर बच्चे, पहली से पांचवी तक को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक
Bijapur News: सरकारी स्कूल छोड़ निजी स्कूल में दाखिल होने के लिए मजबूर बच्चे, पहली से पांचवी तक को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षकshortage..
बीजापुर: shortage of teachers in bijapur शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता लाने के तमाम दावों की पोल खुल रही है। सीबीएससी इंग्लिस मीडियम स्कूल भोपाल पटनम की.इस शाला का आस्तित्व खत्म होता नजर आ रहा है। सरकार की इस व्यवस्था को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।पहली से पांचवी तक कि कक्षा को पढ़ने के लिए एक ही शिक्षिका है।
यहीं नहीं इस संस्था में दो रुम है, दो रूम में पांच कक्षाओं के बच्चे को बैठा कर ही संचालित हो रही है। पहली से तीसरी तक के बच्चों को एक रूम में बैठाया जा रहा है और चौथी व पांचवी के बच्चो को दूसरे रूम में बैठकर अकेली शिक्षिका क्लास ले रही है जिसमें कुल बच्चों की संख्या 90 है।
shortage of teachers in bijapur अब आलम यह है की शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को सरकारी स्कूल छोड़ कर निजी स्कूल में दाखिल होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। इस मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है की सीबीएससी इंग्लिस स्कूल में फिलहाल टीचर की कमी है। 15 तारीख तक व्यवस्था की जाएगी।जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षक व्यवस्था के लिए प्रस्ताव भेज गया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



