Jagdalpur News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जारी किया नोटिस, बिना लाइसेंस नहीं चला सकते होटल चौपाटी फूड स्टाल में अखबार का उपयोग ना करने दिए निर्देश
Jagdalpur News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जारी किया नोटिस, बिना लाइसेंस नहीं चला सकते होटल Food department issued notice
Jagdalpur News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जारी किया नोटिस, बिना लाइसेंस नहीं चला सकते होटल Food department issued notice
जगदलपुर: Food department issued notice जगदलपुर में जिला प्रशासन के आदेश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा शहर के चौपाटी फूड स्टाल, किराना दुकानों, और ग्रामीण इलाकों में मौजूद होटलों में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा संबंधी निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की गई है। विभाग के दल ने 19 होटल एवं दुकानों से खाद्य पदार्थों के 55 सैंपल लिए मोबाइल फूड लैब के माध्यम से तत्काल जांच की गई 46 सैंपल मानक पाए गए।
जबकि 9 सैंपल अवमानक निकले 04 सैंपल एक्सपायरी, 04 अवमानक और 01 असुरक्षित पाया गया। अवमानक एवं असुरक्षित नमूनों को तत्काल नष्ट करवाया गया। इस दौरान खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल ने खाद्य लाइसेंस की जांच भी की कई प्रतिष्ठानों में लाइसेंस नहीं पाया गया।
Food department issued notice ऐसे होटल और दुकान संचालकों को सात दिन का समय देते हुए खाद्य लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए गए। तत्काल सुधार करने हेतु 09 दुकानों को नोटिस जारी किया गया। बरसात को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता एवं उपयोग किये जाने पानी का विशेष ध्यान रखने और अखबार का उपयोग न करने के निर्देश दिए गए।

Facebook



