पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी, सूची में ASI, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल का नाम शामिल
सूची में ASI, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल का नाम शामिल! Bilaspur Police Deprtment Issued Transfer Order ASI, Head Constable and Constable
बिलासपुर: Police Department Issues Transfer Order छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में इन दिनों ताबड़तोड़ तबादले का दौर जारी है। कई जिले के पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है। जारी सूची में ASI हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल का नाम शामिल है। यह आदेश एसपी ऑफिस से जारी किया गया है।
Read More: चिटफंड निवेशकों को बड़ी राहत, कल सीएम बघेल 2 करोड़ 46 लाख रूपए की राशि करेंगे वापस
Police Department Issues Transfer Order बता दें कि आज ही जशपुर पुलिस विभाग ने भी पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। जशपुर पुलिस ने 84 आरक्षकों सहित पत्थलगांव, बगीचा SDOP कार्यालय में भी फेरबदल किया है।


Facebook



