Bilaspur Rail Accident: बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 लोगों की डेड बॉडी बरामद, कैसे हुई यह पूरी घटना? जानें

Bilaspur Train Accident News: इस घटना में 25 से 30 से लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि 4 लोगों की डेडबॉडी बरामद कर ली गई है। कलेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 06:27 PM IST
HIGHLIGHTS
  • लोको पायलट ने पीछे से मालगाड़ी को टक्कर मारी
  • ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान
  • 4 लोगों की डेडबॉडी बरामद
  • घटना में 25 से 30 से लोगों के घायल होने की खबर

बिलासपुर: Bilaspur Rail Accident news, बिलासपुर के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हुई है। इस घटना में 25 से 30 से लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि 4 लोगों की डेडबॉडी बरामद कर ली गई है। कलेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है। (bilaspur train accident kaise hua) रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। ट्रेन में कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर के यात्रियों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है।

लोको पायलट ने पीछे से मालगाड़ी को टक्कर मारी  (Bilaspur Train Accident)

Bilaspur train accident kaise Hua, बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने पीछे से मालगाड़ी को टक्कर मारी है। यह गाड़ी रायगढ़ से बिलासपुर आ रही थी। लालखदान के पास पहले से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान महिला बोगी को हुआ है। कई लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर और डिब्बे के दरवाजे पर सीढ़ी लगाकर निकाला गया है।

ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान (Chhattisgarh Train Accident)

Chhattisgarh train accident, बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर के बाद ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे इस लाइन के बहाली में समय लग सकता है। तकनीकी टीमें मरम्मत और ट्रैक क्लियरेंस का काम कर रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था शुरू की है।

रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच चुका है। हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया।

वहीं इस गाड़ी में फंसे यात्रियों के लिए ऑप्शनल व्यवस्था की जा रही है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। यह हादसा जिस मार्ग में हुआ है वह काफी व्यस्त रेल मार्ग है। रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

महिला आरक्षित बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान (Bilaspur Rail Accident)

Bilaspur Rrail Accident: हादसे में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। महिला आरक्षित बोगी से महिलाओं को निकाला जा रहा है। जिसमें काफी नुकसान पहुंचा है।

रेल्वे ने जारी किया हेल्प हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है।

बिलासपुर- 7777857335, 7869953330
जांजगीर, चांपा- 8085956528
कोरबा- 7869953330
रायगढ़- 9752485600
पेंड्रा रोड- 8294730162

इन्हें भी पढ़ें:-