High Court on Anganwadi: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बदहाल, हाईकोर्ट ने जताई चिंता, इन मुद्दों पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली पर मुख्य सचिव को नया शपथ पत्र देने के निर्देश दिए हैं।

High Court on Anganwadi: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बदहाल, हाईकोर्ट ने जताई चिंता, इन मुद्दों पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

highcourt on anganwadi/ image source: IBC24

Modified Date: December 11, 2025 / 11:53 am IST
Published Date: December 11, 2025 11:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली पर चिंता जताई।
  • मुख्य सचिव को नया शपथ पत्र देने का निर्देश।
  • बिलासपुर और रायगढ़ में गंभीर अव्यवस्थाएँ मिलीं।

High Court Anganwadi Inspection: बिलासपुर: हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली पर मुख्य सचिव को नया शपथ पत्र देने के निर्देश दिए हैं। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डीबी में हुई। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

रिपोर्ट आने के बाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया

बता दें, कि हाई कोर्ट ने यह आदेश कोर्ट कमिश्नरों की रिपोर्ट के बाद दिया है। कोर्ट कमिश्नरों ने बिलासपुर और रायगढ़ जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था में गंभीर खामियां पाई हैं।

निरीक्षण का दायित्व अमियकांत तिवारी और ईशान वर्मा को सौंपा गया था

High Court Anganwadi Inspection: दरअसल, आंगनबाड़ियों में अव्यवस्था, मध्यान्ह भोजन में लापरवाही को लेकर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने 28 अक्टूबर 2025 को कोर्ट कमिश्नर अमियकांत तिवारी और ईशान वर्मा को बिलासपुर और रायगढ़ जिलों के आंगनबाड़ियों के निरीक्षण के निर्देश दिए थे।

 ⁠

बिलासपुर निरीक्षण में भोजन की गुणवत्ता खराब पाई गई

दोनों ने निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। बिलासपुर की रिपोर्ट के अनुसार मंगला में बच्चों का भोजन खराब मिलने पर बताया गया था कि काम पहले के समूह कल्याणी स्व सहायता समूह से लेकर पहल स्वयं सेवी संस्थान को दिया गया है। लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेंट्रल किचन में खाना बनने के बावजूद बच्चों को खाना परोसने का काम अभी भी कल्याणी स्व सहायता समूह के ही पुराने कर्मचारी कर रहे थे।

रायगढ़ की आंगनबाड़ियों में भी बड़ी अव्यवस्थाएँ मिलीं

High Court Anganwadi Inspection: इसके अलावा रायगढ़ के आंगनबाड़ियों में बड़ी अव्यवस्था की ओर हाई कोर्ट का ध्यान दिलाया गया। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारने के लिए राज्य द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए नया शपथ पत्र देने कहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।