Reported By: Jitendra Thawait
,Azad Hind Express Fight/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur News: आजाद हिंद एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों और पेंट्री मैनेजर के बीच विवाद और हाथापाई का मामला सामने आया है। ट्रेन में ही दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई है। बताया जा रहा है अवैध वेंडर ट्रेन में चढ़कर खाने का पर्चा बांट रहे थे पेंट्री मैनेजर ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद और जमकर मारपीट हो गई। Azad Hind Express Fight
Azad Hind Express Fight: घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं शिकायत पर GRP ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस में रायपुर स्टेशन से पहले कुछ अवैध वेंडर ट्रेन में चढ़कर खाने का पर्चा बांट रहे थे। पेंट्रीकार मैनेजर को जब इसकी जानकारी लगी, उन्होंने इसका विरोध किया। वेंडर, पेंट्री मैनेजर से बहस करने लगे।
Azad Hind Express Fight: इस बीच वेंडरों ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों को रायपुर रेलवे स्टेशन पर बुला लिया। ट्रेन जैसे ही रायपुर स्टेशन में रुकी। सभी ने ट्रेन में घुसकर मैनेजर से मारपीट की कोशिश की। हालांकि, पेंट्री स्टाफ ने मिलकर इन वेंडरों को दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में सभी को पकड़कर बिलासपुर लाया गया। GRP को इसकी सूचना दी गई। GRP ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।