Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Sex Racket News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में देह व्यापार से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिसमें शोषित युवती ने खुद आकर पुलिस मुख्यालय में शिकायत की है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ गलत काम किया बल्कि उसे हमेशा दवाइयों के नशे में रखकर एक से दूसरे को बेचते रहे और मारपीट कर मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। वही पुलिस ने युवती की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gwalior Sex Racket News: दरअसल ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक युवती द्वारा शिकायत कर एक आवेदन पुलिस अधिकारी को दिया गया है। जिसमें युवती ने खुद के साथ हुए शोषण के साथ ही खुद के खरीद फरोख्त की शिकायत की गई थी। जिस पर ध्यान देते हुए युवती की बात को गंभीरता से सुना गया। युवती द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि वहां ग्वालियर थाना क्षेत्र में रहती है उकसी सरकारी मल्टी में रहने वाली एक महिला नीतू और उसका पति राजवीर परिहार हुई थी। जिसने युवती को बहला फुसलाकर घर से भागने पर राजी किया तो बीते 8 जुलाई 2025 को युवती अपनी मां के सोने के पैंडल और बैंक की पासबुक लेकर उनके साथ चली गई।
Gwalior Sex Racket News: लेकिन महिला और पुरुष ने युवती के जेवर बेच दिए और पासबुक के जरिए खाते से 20 हजार रुपए निकालने की कोशिश की लेकिन खाता बंद होने के कारण पैसे नहीं निकल सके तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और महिला के पति राजवीर ने युवती के साथ कई बार गलत काम भी किया और जेवर बेचकर आए पैसे भी उन्होंने खर्च करवा लिए। इसके बाद 11 जुलाई 2025 को दोनों युवती को धर्मकांटे पर ले गए और वहां युवती को दो अन्य लोगों के हवाले कर दिया। जिनके नाम युवती ने पूजा और रवि गुर्जर बताए हैं। इसके बाद नीतू ने युवती को कहा कि अब यही तुम्हारा ख्याल रखेंगे और पूजा और रवि युवती को लेकर अलग अलग जगहों पर ले गए।
Gwalior Sex Racket News: कभी होटल तो कभी किसी रूम पर युवती को ले गए। युवती का कहना है कि रवि और पूजा का कहना था कि तुझे खरीद कर लाए हैं रानी बनाकर नहीं रखेंगे। इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। युवती ने बताया कि उसे नशीली दवाइयों के नशे दिए जाती थी और रवि ने कई बार युवती के साथ गलत काम भी किया। कई बार उसकी इसलिए भी मारपीट की जाती थी कि ताकि वो अपनी सहेलियों से जुड़ी जानकारी भी उन्हें दे दे।
Gwalior Sex Racket News: युवती के मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसे ताले में नजर बंद करके रख जाता था। पुलिस के डर से उसे अपने साथ ही रखते थे। गाड़ी में लेकर घूमते रहते थे। किसी तरह युवती उनके चंगुल से निकल आई। युवती का कहना है कि चारों आरोपियों पर सख्त करवाई कर न्याय दिया जाए। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवती घर से चली गई थी जो कि दस्तियाब की गई है। युवती के आवेदन पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।