Bilaspur farmer commits suicide: न्यायधानी में किसान ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सूदखोर पर लगाया गंभीर आरोप

Bilaspur farmer commits suicide: न्यायधानी में किसान ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सूदखोर पर लगाया गंभीर आरोप

Bilaspur farmer commits suicide: image Source- File

Modified Date: January 17, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: January 17, 2025 11:56 am IST

बिलासपुर: Bilaspur farmer commits suicide बिलासपुर में किसान के सुसाइड का गंभीर मामला सामने आया है। किसान ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया है। मौके से किसान का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें सूदखोर पर कर्ज के एवज में प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप और न्याय की मांग है। पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया है। सूदखोर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

Read More: Jashpur Keshalapatha Pahad History: छत्तीसगढ़ में स्थित केशलापाठ पहाड़.. महाभारत काल के बकासुर राक्षस और भीम से जुड़ा है इतिहास, अन्य राज्यों से मन्नत मांगने भी आते हैं लोग

Bilaspur farmer commits suicideदरअसल, मामला सकरी थाना क्षेत्र के भरनी का है। जहां किसान बृजभान सिंह बिंझवार खेती किसानी का काम करते थे। पूर्व में उन्होंने लारी निवासी ज्वाला खांडे से 90 हजार रुपए उधार लिया था। इसके एवज में ज्वाला ने उनका साढ़े तीन एकड़ जमीन का पर्चा अपने पास रख लिया था। बाद में किस्तों में करके बृजभान ने कर्ज का रकम लौटा दिया। लेकिन इसके बाद भी उधार के रकम के लिए सूदखोर उसपर दबाव बना रहा था और तीन लाख रुपए का डिमांड करते हुए किसान को प्रताड़ित कर रहा था। इसी से तंग आकर बृजभान ने कीटनाशक पी लिया। जहां उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

 ⁠

किसान का एक सुसाइड नोट बरामद

Bilaspur farmer commits suicide जांच में किसान का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने सीधे तौर पर सूदखोर पर प्रताड़ित करने और कर्ज चुकाने के बाद भी पैसे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसमें सूदखोर द्वारा धमकाने और किस्तों में चुकाए गए कर्ज की राशि का भी उल्लेख है। किसान में मामले में सुसाइड नोट के जरिए पुलिस से न्याय की मांग की है। इधर किसान के मौत के बाद सुसाइड नोट व परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी सूदखोर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।