Bilaspur News: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई डिलीवरी, मां और बच्चा सुरक्षित लेकिन सिस्टम बेनकाब, वीडियो वायरल होने पर डॉक्टर ने कह दी ये बड़ी बात
Bilaspur News: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई डिलीवरी, मां और बच्चा सुरक्षित लेकिन सिस्टम बेनकाब, वीडियो वायरल होने पर डॉक्टर ने कह दी ये बड़ी बात
Bilaspur News/Image Source: IBC24
- मोबाइल टॉर्च की रोशनी में प्रसव,
- स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल,
- वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप,
बिलासपुर: Bilaspur News: जिले में गर्भवती महिला की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी का मामला गरमाया हुआ है। घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला के प्रसव के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई थी। इसके बाद नर्स ने डिलीवरी वार्ड के बाहर खड़े शख्स से मोबाइल मांगकर टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए। इस दौरान तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल के वार्ड में मोमबत्तियां भी जलाई गई हैं ताकि वार्ड में अंधेरा न रहे।
Bilaspur News: दरअसल, बेलसरी निवासी ज्योति नाम की महिला को घर पर प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां दर्द तेज होने पर उसे भर्ती कर लिया गया। प्रसव के लिए उसे ओटी में ले जाया गया। तभी अचानक स्वास्थ्य केंद्र की लाइट चली गई। इस दौरान ऑपरेशन थिएटर में अंधेरा छा गया। अंधेरे की वजह से नर्स परेशान हो गई। प्रसव कराते समय टांके लगाने की स्थिति आई, तो नर्स ने बाहर खड़े व्यक्ति से मोबाइल मंगवाया और टॉर्च की रोशनी में टांके लगाए। समय रहते सुझबूझ दिखाने से महिला और नवजात दोनों सुरक्षित हैं।
Bilaspur News: हालांकि, जिस दिन यह घटना हुई, तब कई घंटों से बिजली बंद होने की वजह से इनवर्टर फेल होने की बात कही जा रही है। प्रसूता की स्थिति गंभीर होने और इमरजेंसी होने के कारण मोबाइल की टॉर्च की रोशनी से प्रसव कराया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से आपातकालीन बिजली व्यवस्था नहीं होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। न तो यहां जनरेटर है और न ही इलेक्ट्रिशियन जो आपातकाल में बिजली व्यवस्था सुधार सके। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदार अधिकारी इसे बिजली विभाग की गलती और लापरवाही बता रहे हैं।

Facebook



