Bilaspur News: मंदिर से लौटते वक्त नाले में बहा पूरा परिवार, तीन मासूमों समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी का शव बरामद

Bilaspur News: मंदिर से लौटते वक्त नाले में बहा पूरा परिवार, तीन मासूमों समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी का शव बरामद

Bilaspur News: मंदिर से लौटते वक्त नाले में बहा पूरा परिवार, तीन मासूमों समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी का शव बरामद

Bilaspur News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 26, 2025 / 02:32 pm IST
Published Date: August 26, 2025 2:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर: नाले में बहे चौथे व्यक्ति की मिली लाश
  • SDRF की टीम ने शव को किया बरामद
  • उफनते नाले में बहे थे एक ही परिवार के 4 लोग

बिलासपुर: Bilaspur News: बिलासपुर के बेलगहना क्षेत्र में बरसाती नाले के तेज बहाव में बहकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे और एक अधेड़ शामिल है। सभी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More : नंबर बढ़ाए, नौकरी पाई! फर्जी अंकसूची से सरकारी नौकरी, अब 8 आरोपी सलाखों के पीछे, ऐसे हुआ आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा खुलासा

Bilaspur News: दरअसल बलौदाबाजार जिले का ध्रुव परिवार मंगलवार को भंवारटंक मरहीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। दर्शन कर सभी शाम को वापस नीचे उतर रहे थे। इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे वहां का बरसाती नाला उफान पर आ गया और परिवार तेज बहाव में फंस गया। उन्हें सम्हलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते बच्चे फिर परिवार के अन्य सदस्य नाले के तेज बहाव में बहने लगे। इस बीच 5 वर्षीय मितान ध्रुव, 12 वर्षीय मुस्कान ध्रुव, 13 वर्षीय गौरी ध्रुव और 45 वर्षीय बलराम ध्रुव तेज बहाव में बह गए।

 ⁠

Read More : मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे टैबलेट, उज्जैन से पीथमपुर तक मेट्रो, 27 परियोजनाओं को मंज़ूरी

Bilaspur News: तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। अन्य परिजनों ने भी अपने स्तर पर नाले में बहे परिजनों की तलाश शुरू की। घटना स्थल से कुछ दूर बच्चों की लाश बरामद हुई। तीनों बच्चों को नहीं बचाया जा सका। डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। इधर चौथे व्यक्ति की तलाश जारी थी, लेकिन तेज बारिश और रात होने के कारण उसे नहीं ढूंढा जा सका। आज फिर से SDRF की टीम ने सर्चिंग शुरू की।

Read More : रायपुर में थोक मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियों ने 14 घंटे में पाया काबू, गणेश पूजा का हैवी स्टॉक जलकर खाक

Bilaspur News: कड़े मशक्कत के बाद घटना स्थल से दूर 45 वर्षीय बलराम ध्रुव की लाश बरामद हुई। घटना में परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई है। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद परिवार सदमे में है। इधर स्थानीय लोग खराब सड़क और क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी को हादसे का कारण मान रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।