Bilaspur News: फ्री फायर खेलते हुए फिसला पैर, सिर के बल गिरा 14 साल का आदित्य, मोबाइल गेम बना मौत की वजह
Bilaspur News: फ्री फायर खेलते हुए फिसला पैर, सिर के बल गिरा 14 साल का आदित्य, मोबाइल गेम बना मौत की वजह
Bilaspur News | Image Source | IBC24
- बिलासपुर में मोबाइल गेम बना मौत की वजह,
- फ्री फायर खेलते वक्त फिसला पैर,
- 14 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत,
बिलासपुर: Bilaspur News: बिलासपुर में मोबाइल पर गेम खेलना एक 14 वर्षीय बालक के मौत की वजह बन गया है। गेम खेलने में मशगूल बालक की गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है, पैर स्लीप होने से बालक सिर के बल सड़क में गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Bilaspur News: मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। जहां 14 वर्षीय आदित्य लखवानी अपने भाई व दोस्तों के साथ मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलते हुए बाहर टहल रहा था। बाद में सभी वापस घर जाने लगे। इसी दौरान पीछे चल रहे आदित्य का पैर अचानक फिसल गया और वो सिर के बल सड़क में गिरकर अचेत हो गया। आनन फानन में साथी आदित्य को लेकर पहले बिल्हा फिर सिम्स पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
Bilaspur News: बताया रहा है गेम में ध्यान होने के कारण आदित्य का पैर फिसल गया और सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल मृतक का पीएम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Facebook



