Bilaspur Police Latest News: बिलासपुर पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड.. SP दफ्तर ने जारी किया आदेश, लगे है ये गंभीर आरोप

शुक्रवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने आरोपी के थाने से भागने की सूचना टीआई राहुल तिवारी सहित अधिकारियों को दी। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, आरोपी युवक नहीं मिला।

Bilaspur Police Latest News: बिलासपुर पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड.. SP दफ्तर ने जारी किया आदेश, लगे है ये गंभीर आरोप

Bilaspur Police Constables Suspended || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 18, 2025 / 09:43 am IST
Published Date: August 18, 2025 9:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • ड्यूटी में लापरवाही पर दो आरक्षक सस्पेंड।
  • छेड़खानी का आरोपी थाने से फरार हुआ।
  • हथकड़ी सरकाकर आरोपी ने पुलिस को चकमा दिया।

Bilaspur Police Constables Suspended: बिलासपुर। जिले के कोनी थाना से फरार आरोपी के मामले में जिले के एसपी रजनेस सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मामले के जांच के साथ ही थाने में पदस्थ रहे आरक्षक रवि शंकर जगत और प्रदीप पाव को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। दोनों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप है।

READ MORE: Donald Trump News: ट्रंप का एक और बड़ा फैसला.. अब वीजा पर लगाई रोक, विदेश विभाग ने दी जानकारी

क्या है पूरा मामला

दरअसल कोनी क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने थाने में शिकायत की थी कि सरकंडा के मोपका स्थित गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह (20) ने उसके साथ छेड़खानी की है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

 ⁠

Bilaspur Police Constables Suspended: पुलिस के अनुसार, आरोपी स्वरित सिंह को गुरुवार की शाम को दबिश देकर पकड़ा गया था। जिसके बाद थाने लाकर रात उसकी गिरफ्तारी की गई। इस दौरान रात में हिरासत में रखा गया था। उसकी निगरानी के लिए आरक्षक रविशंकर जगत और आरक्षक प्रदीप पाव की ड्यूटी लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि देर रात दोनों आरक्षकों को झपकी लगी। तभी तड़के 4 बजे आरोपी स्वरित सिंह मौका पाकर भाग निकला। हालांकि, कहा जा रहा है कि आरोपी ने अपने हाथ पर लगी हथकड़ी को सरका कर अभिरक्षा से फरार हो गया।

READ ALSO: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का शुभ समय, महादेव की कृपा से हर कार्य में मिलेगी तरक्की

शुक्रवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने आरोपी के थाने से भागने की सूचना टीआई राहुल तिवारी सहित अधिकारियों को दी। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, आरोपी युवक नहीं मिला। पुलिस ने अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने के मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिस पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown