Donald Trump News: ट्रंप का एक और बड़ा फैसला.. अब वीजा पर लगाई रोक, विदेश विभाग ने दी जानकारी
ट्रंप प्रशासन ने गाजा से आने वाले लोगों के लिए वीजा पर रोक लगाई
US visa banned for Gaza migrants || Image- IBC24 News File
US visa banned for Gaza migrants: वाशिंगटन: कंजर्वेटिव कार्यकर्ता लॉरा लूमर द्वारा गाजा से अमेरिका में इलाज के लिए आने वाले बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उन्हें वीजा मिलने के तरीके पर सवाल उठाने के एक दिन बाद विदेश विभाग ने कहा कि वह समीक्षा लंबित रहने तक गाजा से आने वाले लोगों के लिए सभी आगंतुक वीजा पर रोक लगा रहा है।
US visa banned for Gaza migrants: विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि हाल के दिनों में ‘कुछ संख्या में अस्थायी चिकित्सा-मानवीय वीजा’ कैसे जारी किए गए, इसकी जांच करते हुए वीजा सेवा रोक दी जाएगी। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को ‘सीबीएस’ पर ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में कहा कि यह कार्रवाई ‘कई संसदीय समितियों द्वारा इस बारे में पूछे गए सवालों’ के बाद की गई।

Facebook



