तीन हत्याओं से दहला बिलासपुर! संबंध नहीं बनाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

Boyfriend kills girlfriend for not having sex: मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला के प्यार में बदहवास युवक ने फोन कॉल में बात नहीं करने और संबंध नहीं बनाने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया।

तीन हत्याओं से दहला बिलासपुर! संबंध नहीं बनाने पर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
Modified Date: October 12, 2024 / 05:57 pm IST
Published Date: October 12, 2024 5:53 pm IST

बिलासपुर। Boyfriend kills girlfriend for not having sex एक तरफ जहां पूरा देश दशहरा मनाने में जुटा हुआ है, तो वहीं आज बिलासपुर जिले में अलग अलग तीन मर्डर की खबर से पूरा क्षेत्र दहल गया है । पुलिस इन मामलों में जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पहली वारदात तखतपुर में हुई, जहां एक युवती की एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला के प्यार में बदहवास युवक ने फोन कॉल में बात नहीं करने और संबंध नहीं बनाने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक नरेंद्र सोनकर ने महिला का गला घोटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

आरोपी नरेंद्र सोनकर और मृतिका लता सोनकर के बीच कई महीनों से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था। तखतपुर से लगे गांव ठकुरिकापा में ही दोनों निवास करते थे। आरोपी युवक और महिला पहले से शादीशुदा है और दिहाड़ी का काम करते थे। पुलिस ने बीती रात आरोपी को भागने के दौरान दबोच लिया ।

 ⁠

पति-पत्नी विवाद में हत्या

वहीं सीपत थाना क्षेत्र में हुई, जहां पति-पत्नी विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया की पति ने अपनी पत्नी पर टांगिया और लकड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पति और बेटे को हिरासत में लिया है। खास बात यह है कि, पुलिस ने यह कार्रवाई महिला की छः वर्षीय बेटी के बयान के आधार पर लिया है।

युवक की अधजली लाश बरामद

वहीं इन दो घटनाओं के अलावा मस्तूरी ब्लॉक के मल्हार चौकी क्षेत्र में एक युवक की अधजली लाश बरामद की गई है। मृतक युवक की पहचान शिवराज सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक शुक्रवार शाम को घर से निकला था और फिर नहीं लौटा। पतासाजी करने पर दूसरे दिन शनिवार को उसकी सड़क किनारे लाश मिली। मृतक शरीर पर चोट के निशान देखे जा रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है । पुलिस फिलहाल सभी मामलों में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

read more: गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

read more:  MP News: पूर्व सांसद Laxman Singh के बेटे की दबंगई का Video Viral। Vikram Singh पर शुरु हुई सियासत

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com