Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur News: बिलासपुर के मोपका कुटीपारा क्षेत्र स्थित 220 केवी विद्युत सब स्टेशन में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई जिससे अरपापार के कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई।
Bilaspur News: मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ पहुँचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। अब तक दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी थीं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन तकनीकी उपकरणों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
विद्युत सब स्टेशन में लगी आग, दमकल की टीम को दी गई सूचना, मोपका कुटी पारा क्षेत्र का मामला #CGNews | #Chhattisgarh | @BilaspurDist | @PoliceBilaspur https://t.co/GyZzChXLNU
— IBC24 News (@IBC24News) January 6, 2026