CG Coal Scam Case : निलंबित IAS रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी की बढ़ी मुश्किलें , हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

निलंबित IAS रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी की बढ़ी मुश्किलें..CG Coal Scam Case: Problems increase for suspended IAS Ranu Sahu and Suryakant...

CG Coal Scam Case : निलंबित IAS रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी की बढ़ी मुश्किलें , हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Coal Scam Case : Image SOurce: symbolic

Modified Date: January 28, 2025 / 08:45 am IST
Published Date: January 28, 2025 8:44 am IST

बिलासपुर : CG Coal Scam Case छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कथित कोयला घोटाले के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू और कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। यह फैसला जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने सुनाया। इससे पहले, ईडी की निचली अदालत ने भी रानू साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इस मामले में ईडी ने आरोप लगाया है कि रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी ने 570 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध वसूली की है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ता के वकील ने इन आरोपों को निराधार बताया, लेकिन ईडी ने कहा कि घोटाले से जुड़े और भी साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएंगे।

Read More : CM Vishnu Deo Sai Today Schedule : सीएम विष्णुदेव साय आज लेंगे इन विभागों की अहम् बैठकें, देखिए पूरा शेड्यूल

CG Coal Scam Case इसके अलावा, ईडी और EOW ने रानू साहू, सौम्या चौरसिया और समीर बिश्नोई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। ईडी का कहना है कि कोयला परिचालन और परमिट प्रक्रिया में गड़बड़ी के जरिए राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की गई। इस मामले में अब तक 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।