IBC24 jansamvad : शराबबंदी पर बीजेपी और कांग्रेस की तीखी बहस, कांग्रेस नेत्री बोली – शराबबंदी करने से क्या सच में शराब बंद हो जाएगी…
IBC24 jansamvad : शराबबंदी पर बीजेपी और कांग्रेस की तीखी बहस, कांग्रेस नेत्री बोली - शराबबंदी करने से क्या सच में शराब बंद हो जाएगी...
बिलासपुरः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। आठवे सेशन में IBC24 के मंच पर कांग्रेस नेत्री शिल्पी तिवारी, आप नेत्री उज्जवला करोड़, कांग्रेस नेत्री जागेश्वरी वर्मा और बीजेपी नेत्री पूजा विधानी शामिल हुई।
Read More : लोगों ने मंत्री जी के सामने बिना शादी वालों को पेंशन देने की रखी बात, जमकर हो रहा वीडियो वायरल
भाजपा नेत्री पूजा विधानी ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए झूठ का सहारा लिया। आम जनता के साथ कांग्रेस ने पूरी तरह से छला किया है। शराब के कारण कई सारे क्राइम हो रहे है। खासकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में क्राइम का रेसियो बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ की सरकार रोजगार की जगह युवाओं के हाथ में बोतल थमा रही है।
ये भी पढ़ें- #IBC24jansamvad : ‘उत्तर देने में असमर्थ हूं’… ऐसा क्या पूछ लिया कि जवाब नहीं दे पाईं कांग्रेस विधायक
भाजपा नेत्री पूजा विधानी पलटवार करते हुए कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेत्री शिल्पी तिवारी ने कहा आपने 15 साल में क्या किया। शराब बंदी करना सरकार के लिए दो मिनट का काम है। सबसे पहले लोगों को मै ये कहना चाहती हूं कि उन्हें जागरुक होना होगा। देखिए कहने को तो बिहार और गुजरात में शराब बंदी हो गया है लेकिन क्या सच्च में वहां शराब बंद हुआ है। बस legally रुप से उन राज्य में शराब बंद है लेकिन illigal रुप से वहां शराब भारी मात्रा में बिक रहा है। शराब की स्मगलिंग हो रही है। वहां के लोग तो जहरीली शराब भी पी रहे है।
भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार बाइक

Facebook



