Cyclone Montha Impact: चक्रवाती तूफ़ान ‘मोन्था’ का असर.. बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस आज 7 घंटे देर से होगी रवाना, यहां 32 ट्रेंने कर दी गई रद्द

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मोन्था एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके मंगलवार शाम या रात के दौरान काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचने की आशंका है।

Cyclone Montha Impact: चक्रवाती तूफ़ान ‘मोन्था’ का असर.. बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस आज 7 घंटे देर से होगी रवाना, यहां 32 ट्रेंने कर दी गई रद्द

Cyclone Montha Impact on Indian Railway || Image- IBC24 News File

Modified Date: October 28, 2025 / 03:49 pm IST
Published Date: October 28, 2025 3:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चक्रवात मोन्था से रेलवे संचालन प्रभावित
  • 32 ट्रेनें रद्द, कई रीशेड्यूल
  • ओडिशा-आंध्र में तेज बारिश

Cyclone Montha Impact on Indian Railway: बिलासपुर: देश के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में आये चक्रवाती तूफ़ान मोन्था का असर भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ से दक्षिण भारत की ओर चलने वाली कई ट्रेने इस तूफ़ान की वजह से प्रभावित हुई है। बात करें बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस की तो यह ट्रेन आज अपने निर्धारित समय से करीब 7 घंटे देर से रवाना की जाएगी। यह ट्रेन 15.35 (दोपहर 3:35 ) बजे के बजाय रात 22.35 (10:35) बजे बिलासपुर से छूटेगी। रेलवे के मुताबिक़ मोन्था तूफान की वजह से ट्रेन को 7 घंटे रीशेड्यूल किया गया है।

विशाखापट्टनम में 32 ट्रेने रद्द

इसी तरह भारतीय रेलवे ने मंगलवार रात काकीनाडा के तट पर आने वाले मोन्था चक्रवात के कारण यात्री सुरक्षा का हवाला देते हुए विशाखापत्तनम से गुजरने वाली 32 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक राउत ने बताया कि मंगलवार को रवाना होने वाली लोकल मेमो और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी रद्द ट्रेनों की सूची भारतीय रेलवे के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर दी जाएगी।

Cyclone Montha Impact on Indian Railway: दीपक राउत ने एएनआई को बताया, “मोंथा चक्रवात के काकीनाडा पहुंचने की आशंका है, इसलिए हमने काफी एहतियात बरते हैं। हमने विशाखापत्तनम से गुजरने वाली 32 ट्रेनें रद्द कर दी हैं ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो। हम कल शाम 4 बजे तक ट्रेनें चलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं; कल के आसपास रवाना होने वाली लोकल मेमो और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रद्द की गई ट्रेनों की सूची सोशल मीडिया और हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दी गई है।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है तथा भुवनेश्वर-जगदलपुर एक्सप्रेस और राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है। राउत ने कहा, “मार्ग परिवर्तन के संबंध में, टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है, तथा दो ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है, जैसे भुवनेश्वर-जगदलपुर एक्सप्रेस और राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस, जो एक इंटरसिटी एक्सप्रेस है।”

ओडिसा के तटीय इलाकों में भारी बारिश

इस बीच, राज्य और दक्षिणी ओडिशा के कई तटीय जिलों में आज सुबह भारी बारिश हुई, जहां चक्रवात मोन्था पहुंचने के बाद आगे बढ़ेगा। ओडिशा के गंजम जिले में तूफानी समुद्र, तेज हवाएं और बारिश देखी गई, जबकि चक्रवात के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मोन्था एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके मंगलवार शाम या रात के दौरान काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचने की आशंका है।

इन्हें भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown