Bilaspur News: बुजुर्ग के गले से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाले आधा दर्जन ब्लेड, देखकर हैरान रह गए लोग
Bilaspur News: जानकारी के अनुसार उसलापुर निवासी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बुजुर्ग ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए ब्लेड निगल लिए थे। इसके बाद उन्हें खाने और निगलने में परेशानी होने लगी।
- एक्स-रे रिपोर्ट में गले में ब्लेड फंसे होने की पुष्टि
- समय पर इलाज मिलने से बच गई जान
बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर के सिम्स अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 74 वर्षीय बुजुर्ग के गले से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 6 ब्लेड निकाला है। जानकारी के अनुसार उसलापुर निवासी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बुजुर्ग ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए ब्लेड निगल लिए थे। इसके बाद उन्हें खाने और निगलने में परेशानी होने लगी।
एक्स-रे रिपोर्ट में गले में ब्लेड फंसे होने की पुष्टि
परिजनों ने तत्काल उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान एक्स-रे रिपोर्ट में गले में ब्लेड फंसे होने की पुष्टि हुई। मामला गंभीर होने पर डॉक्टरों की टीम ने 2 घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद एक-एक कर 6 ब्लेड सफलतापूर्वक निकाल दिए। फिलहाल बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि, समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
Bilaspur News , सिम्स अस्पताल के एमएस, डॉक्टर लखन सिंह ने बताया कि, ऐसे केसेस में टाइम मैनेजमेंट बहुत इंपोर्टेंट होता है और मरीज के आने के कुछ ही घंटे के अंदर तत्काल कदम उठाते हुए बुजुर्ग का इलाज किया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी है।
read more: बिहार के लोगों को ‘बीड़ी’ से जोड़ने की कांग्रेस की कोशिश बिहारियों का अपमान: प्रधानमंत्री
read more: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की

Facebook



