Big Sex Racket Busted News: लड़कियां रखती थी फ़ोन पर गंदे वीडियो!.. फिर शुरू होता था जिस्मफरोशी का खेल, यहां हुई बड़ी छापेमारी..

Big Sex Racket Busted News: जानकारी के अनुसार, थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने महिला पुलिस के साथ सोमवार देर रात चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित स्काइवे होटल और मैराकी होटल पर एक साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए करीब 15 लोगों को होटलों के कमरों से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया।

Big Sex Racket Busted News: लड़कियां रखती थी फ़ोन पर गंदे वीडियो!.. फिर शुरू होता था जिस्मफरोशी का खेल, यहां हुई बड़ी छापेमारी..

Big Sex Racket Busted News || Image- IBC24 News File Image

Modified Date: January 14, 2026 / 09:48 am IST
Published Date: January 14, 2026 9:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • मेरठ में चार स्पा सेंटर सील
  • ऑनलाइन सेक्स रैकेट की आशंका
  • अलीगढ़ होटलों से अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा

मेरठ: उत्तर प्रदेश में देह व्यापार जैसे घृणित अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। कही संगठित तौर पर तो कही अलग-अलग जगहों पर यह व्यापार धड़ल्ले से जारी है। (Big Sex Racket Busted News) हालांकि पुलिस सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ हर दिन जिस्मफरोशी के नए मामले सामने आ रहे है।

ऑनलाइन सेक्स रैकेट की आशंका (Sex Racket Busted in Meerut)

ताजा मामला मेरठ जिले का है। यहां पुलिस ने जिस्मफरोशी की शिकायत पर एक साथ 4 स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान सेंटर में पुलिस को 20 से ज्यादा लड़कियां और कई ग्राहक मिले। शुरुआती पूछताछ और जाँच में यहाँ से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आई। वही सपा मालिक और लड़कियों के फोन मे कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिली।

मेरठ के स्किन साल्यूशन पर सेंटर के मालिक ललित व आइशा खान, रोज वाटर विला सेंटर मे रेखा, ए-वन स्टूडियो मे तब्बसुम, शालिनी शर्मा और अमजद, शापरिक्स मॉल मे युवा युनिसेफ फैमिली साल्यूशन स्वामी सतेंद्र व उसकी पत्नि शाइस्ता निखत अपने अपने सेंटर का संचालन कर रहे थे। (Big Sex Racket Busted News) पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

 ⁠

अलीगढ़ में भी बड़ी कार्रवाई (Sex Racket Busted in Aligarh)

वही इससे पहले अलीगढ़ पुलिस ने भी होटलों की आड़ में चल रहे अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने होटलों से करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 7 युवतियां भी शामिल है। बताया जा रहा है कि होटलों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के लिए लड़कियों को दिल्ली, हरियाणा और झारखंड से लाया जाता है। दोनों होटल से छापेमारी के दौरान पुलिस को कई अश्लील सीडी, पेन ड्राइव मिली है। पुलिस ने इस मामले में अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने महिला पुलिस के साथ सोमवार देर रात चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित स्काइवे होटल और मैराकी होटल पर एक साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए करीब 15 लोगों को होटलों के कमरों से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। (Big Sex Racket Busted News) जिसमें 7 युवतियां भी शामिल हैं। होटलों के कमरों से पकड़ी गई युवतियां दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और अलीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही हैं। होटल से सेक्स रैकेट में पकड़ी गई लड़कियों में कुछ नाबालिग लड़कियां भी शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

इन्हें ही पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown