रिटायरमेंट से ठीक पहले दो अफसरों की नियमविरुद्ध पोस्टिंग! वायरल हो रही विवादित आदेश की कॉपी

Illegal posting in Department of Water Resources: जूनियर अधिकारी आईए सिद्दीकी को एसई और प्रोबेशनर असिस्टेंट इंजीनियर प्रवीण कुमार को एसडीओ जल संसाधन-निर्माण उप संभाग बिलासपुर का चार्ज दिया गया है।

रिटायरमेंट से ठीक पहले दो अफसरों की नियमविरुद्ध पोस्टिंग! वायरल हो रही विवादित आदेश की कॉपी
Modified Date: February 1, 2024 / 10:20 pm IST
Published Date: February 1, 2024 10:20 pm IST

Illegal posting in Department of Water Resources: बिलासपुर। बिलासपुर जल संसाधन विभाग में दो अफसरों के विवादित पोस्टिंग का मामला सामने आया है। जूनियर अधिकारी को एसई का और प्रोबेशनर असिस्टेंट इंजीनियर को एसडीओ का चार्ज दे दिया गया है। बताया जा रहा है चीफ इंजीनियर ने रिटायरमेंट से पहले दोनों अफसरों की पोस्टिंग की है।

read more: High Heels Side Effects: सावधान! हाई हील सैंडल्स पहनना पड़ सकता है भारी, हो सकती है ये बीमारियां

दरअसल, बिलासपुर जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर एके सोमावार 31 जनवरी को रिटायर हो गए हैं। रिटायरमेंट से पहले उन्होंने दो अफसरों का पोस्टिंग आदेश जारी किया है। आदेश का कॉपी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके बाद पोस्टिंग विवादों में आ गया है। बताया जा रहा है जूनियर अधिकारी को एसई का और प्रोबेशनर असिस्टेंट इंजीनियर को एसडीओ का चार्ज दे दिया गया है। इसमें जूनियर अधिकारी आईए सिद्दीकी को एसई और प्रोबेशनर असिस्टेंट इंजीनियर प्रवीण कुमार को एसडीओ जल संसाधन-निर्माण उप संभाग बिलासपुर का चार्ज दिया गया है।

 ⁠

read more: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं जडेजा, शमी

पोस्टिंग को नियमविरुद्ध बताया जा रहा है। शासन के आदेश के तहत विभागों में रिक्त वरिष्ठ पदों का चालू प्रभार संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों को बिना किसी युक्तियुक्त प्रशासकीय कारण से बाईपास करते हुए कनिष्ठ अधिकारियों को नहीं सौंपना है। जबकि जारी आदेश में जूनियर को प्रभार दे दिया गया है। इधर रिटायरमेंट के दिन ही नियम विरुद्ध आदेश जारी करने को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com