General-Platform Ticket Booking: लंबी कतार में व्यर्थ ना गंवाएं समय! अब घर बैठे बुक करें जनरल, प्लेटफॉर्म और मंथली सीजन टिकट, जानें कैसे
General-Platform Ticket Booking: लंबी कतार में व्यर्थ ना गंवाएं समय! अब घर बैठे बुक करें जनरल, प्लेटफॉर्म और मंथली सीजन टिकट, जानें कैसे |
General-Platform Ticket Booking | Source : IBC24
- यूटीएस ऐप से जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक सीज़न टिकट (MST) भी आसानी से बुक किए जा सकते हैं।
- आर-वॉलेट एक डिजिटल वॉलेट है, जिसे यूटीएस ऐप में उपयोग किया जाता है।
- इस ऐप से टिकट बुक करने के कई फायदे हैं जैसे कि डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा मिलता है।
बिलासपुर। General-Platform Ticket Booking: अनारक्षित टिकटिंग की प्रक्रिया को यात्रियों के सुविधा अनुकूल बनाने, यात्रियों को चिल्हर की परेशानी से राहत दिलाने के साथ ही डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। इस ऐप के द्वारा कितनी भी दूरी से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।
General-Platform Ticket Booking : इस ऐप का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना, कतार व चिल्हर की परेशानियों से यात्रियों को मुक्त कराना है। भीड़भाड़ के दौरान सुगम तरीके से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने का यह सबसे आसान व अच्छा विकल्प है, जिससे यात्रियों को स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही टिकट का भुगतान R- Wallet के माध्यम से करने से 03 प्रतिशत की अतिरिक्त बोनस राशि भी प्राप्त होती है। बिलासपुर मंडल के सभी स्थानों पर यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग आसानी से किया जा सकता है।
General-Platform Ticket Booking
यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से यात्रियों को कैशलेस टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है जिससे डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस ऐप के जरिए यात्री जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक सीज़न टिकट (MST) भी आसानी से बुक कर रहे हैं। मंडल के बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प-डेस्क के माध्यम से टिकट चेकिंग व बुकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के प्रावधानों, इससे होने वाली लाभों एवं इसके प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है। जिससे यात्रीगण इसका सरलतापूर्वक प्रयोग कर इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठा सकें।
कैसे करें यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल
गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर या विंडोज स्टोर से “UTS” ऐप डाउनलोड करें। साइन अप करके मोबाइल नंबर पंजीकृत करें। इस सुविधा में आर-वॉलेट का उपयोग करके टिकट बुक करें। आर-वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या यूटीएस काउंटर के माध्यम से रिचार्ज करें। ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग, सीजन टिकट जारी, नवीनीकरण और पेपरलेस टिकट का विकल्प मौजूद है। बुक किए गए टिकट का विवरण भी इस ऐप में प्रदर्शित होता है। इसके अलावा ऑफलाइन की स्थिति में भी टिकट दिखाने की सुविधा इस ऐप में उपलब्ध है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अनुराग कुमार सिंह ने यात्रियों से आग्रह किया की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का अधिकाधिक उपयोग करें और इसके माध्यम से डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठायें। यह ऐप न केवल टिकट खरीदने को आसान बनाता है, बल्कि यात्रियों के समय और ऊर्जा की भी बचत करता है।

Facebook



