NSUI State Secretary Suspended: एनएसयूआई का प्रदेश सचिव निलंबित, हिट एंड रन समेत कई आपराधिक गतिविधियों में था शामिल
NSUI State Secretary Suspended: एनएसयूआई का प्रदेश सचिव निलंबित, हिट एंड रन समेत कई आपराधिक गतिविधियों में था शामिल
NSUI State Secretary Amin Srivastava suspended: बिलासपुर। NSUI प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। NSUI प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारी महामंत्री ने निलंबन का आदेश जारी किया है। दरअसल, NSUI प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है।
Read more: MP Police Campaign: आज से हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस सिखाएगी ऐसा सबक
मिली जानकारी के अनुसार, NSUI नेता का हिट एंड रन का मामला सामने आया था। वहीं, मामले में कोतवाली पुलिस ने NSUI नेता अमीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, गोंडपारा निवासी सिद्धू नामदेव अपने दोस्त के साथ मोहल्ले के किराना दुकान में सामान लेने के लिए गया था तभी उसका मोहल्ले के ही अभिजीत श्रीवास्तव से किसी बात पर वाद-विवाद हो गया, जहां पर दोनों के बीच में धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। जैसे-तैसे सिद्धू नामदेव के और दोस्तों ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया।
Read more: MP Assembly Election Result 2023: निर्वाचन आयोग ने शुरू की मतगणना की तैयारियां, सबसे पहले इस विधानसभा सीट के आएगें नतीजे
अभिजीत श्रीवास्तव अपने भाई अमीन श्रीवास्तव को फोन करके घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव अपनी कार में कुछ लोगों को बैठाकर घटना स्थल की तरफ आया और सड़क में चल रहे मंजीत सोनी और सिद्धू नामदेव पर गाड़ी चढ़ाकर कर फरार हो गया।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



