Police Demand Bribe Video: न्यायधानी में पुलिस का काला चेहरा! बेटी को ढूंढने के लिए मां से मांगे 20 हजार रुपए की रिश्वत, ASI की करतूत का वीडियो वायरल
न्यायधानी में पुलिस का काला चेहरा...Police Demand Bribe Video: The dark face of police in the judicial capital! ASI demanded a bribe
- पुलिसकर्मी की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल,
- नाबालिग लड़की की बरामदगी के एवज में माँगा रिश्वत ,
- टी को ढूंढने के लिए मां से मांगे 20 हजार रुपए की रिश्वत,
बिलासपुर: Police Demand Bribe Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक पुलिसकर्मी की रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे की छवि को धक्का लगा है। वीडियो में एक एएसआई (ASI) नाबालिग लड़की की बरामदगी के एवज में उसके परिजनों से 20,000 रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Police Demand Bribe Video: मामला कोटा थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग लड़की पिछले चार महीने से लापता थी। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और लड़की का लोकेशन राजस्थान में मिला था। ASI हेमंत पाटले ने लड़की की बरामदगी के लिए परिजनों से 20,000 रुपये की मांग की। इसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
Police Demand Bribe Video: घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और एएसआई हेमंत पाटले को निलंबित कर दिया। उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को जल्द बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए हैं।

Facebook



