Bilaspur Picnic accident : पिकनिक स्पॉट से रहस्यमयी ढंग से गायब हुए रेलवे अधिकारी और उनका साला, खोजबीन में जुटी पुलिस

बिलासपुर के बिल्हा एनिकट पिकनिक स्पॉट से रेलवे अधिकारी और उनका साला रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। दोनों के तेज बहाव में बहने की आशंका, पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 01:31 PM IST

Bilaspur News

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के बिल्हा एनिकट से रेलवे अधिकारी और उनका साला लापता
  • तेज बहाव में बहने की आशंका
  • पुलिस और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी

Bilaspur picnic accident बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। बिल्हा के एनीकट से रेलवे अधिकारी के अचानक गायब होने से पूरे इलाके में खलबली मच गई है। आधिकारी के साथ उनका साला भी मौके से लापता है। दोनों पिकनिक मनाने के लिए एनिकट गए थे।आशंका जताई जा रही है की दोनों तेज बहाव की चपेट में आ गाए है। फिलहाल दोनों की तलाश में बिल्हा पुलिस जुट चुकी है। फिलहाल दोनों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Bilaspur picnic accident जानकारी के अनुसार पूरा मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट एनीकट का है। यहाँ रेल्वे अधिकारी और उनका साला एनिकट पिकनिक पर मनाने गए थे। दोनों अचानक यहाँ से गायब हो गए ,जब पूरा दिन दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए। इस पूरी घटना की सूचना परिजनों ने बिल्हा पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों की तलाश में पुलिस ने शुरू की। आशंका जताई जा रही है दोनों तेज बहाव की चपेट में आ चुके है। पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से रेलवे अधिकारी और उनके साले की तलाश शुरू कर दी है।

यह घटना कहां की है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र स्थित एनिकट पिकनिक स्पॉट की है।

लापता लोगों की पहचान क्या है?

लापता व्यक्तियों में एक रेलवे अधिकारी और उनका साला शामिल है।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है