Beltara News: सचिन पायलट ने कहा ‘बेलतरा में 100 साल से ज्यादा उम्र के 150 से भी अधिक वोटर’, BJP विधायक ने दे दी मानसिक इलाज की सलाह
Beltara News: आज बिलासपुर के बेलतरा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ मुंगेली और बेमेतरा जिले में कांग्रेस ने इसे लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। अब बीजेपी, कांग्रेस के इस प्रदर्शन और पायलट के दौरे पर हमलावर है।
- बेलतरा, रतनपुर और तखतपुर में कांग्रेस ने की सभा
- पायलट को सेंदरी के मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराने की सलाह
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा को लेकर सियासत
रायपुर: Beltara News, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जिला मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेसी यात्रा के जरिए बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट खुद इसकी अगुवाई कर रहे हैं। आज बिलासपुर के बेलतरा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ मुंगेली और बेमेतरा जिले में कांग्रेस ने इसे लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। अब बीजेपी, कांग्रेस के इस प्रदर्शन और पायलट के दौरे पर हमलावर है।
बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन और बीजेपी की सांठ गांठ से वोट चोरी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ एक नए अभियान की शुरुआत की। राहुल गांधी के इसी अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस भी अब सड़कों पर है। बीते दिनों बिलासपुर में हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के बाद अब कांग्रेस पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में यात्रा कर कर रही है।
बेलतरा, रतनपुर और तखतपुर में कांग्रेस ने की सभा
16 सितंबर को रायगढ़ से शुरू हुई यात्रा कोरबा जिले से होते हुए बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर जिले के बेलतरा, रतनपुर और तखतपुर में कांग्रेस ने सभा की। बेलतरा में आयोजित सभा में PCC प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव के साथ साथ 2023 में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया।
उन्होंने मंच से आरोप लगाते हुए कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 100 साल से ज्यादा उम्र के 150 से भी ज्यादा वोटर हैं। एक ही पते पर 50 से ज्यादा वोटरों के नाम भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल प्रारंभिक आंकड़ा है। जांच में ऐसे और मामले सामने आयेंगे। इस दौरान उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, उमेश पटेल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस के बाकी सीनियर नेताओं ने भी वोट चोरी वाली बात पर जोर दिया।
पायलट को सेंदरी के मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराने की सलाह
दूसरी ओर इस पूरे कार्यक्रम को लेकर बयानबाजी का दौर भी जारी है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने इस पूरे आयोजन और सचिन पायलट के बयान को आड़े हाथों लेते हुए इस पर पलटवार किया है। उन्होंने पायलट के इस कार्यक्रम को संगठन पर्यटन करार दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान में हार के बाद अब छत्तीसगढ़ में लैंडिंग की फिराक में हैं और उसी हार की वजह से उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने पायलट को सेंदरी के मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराने की सलाह दी है।
बहरहाल, रायगढ़ से शुरू हुई कांग्रेस की यात्रा आज बिलासपुर, मुंगेली बेमेतरा जिलों से होते हुए राजनांदगांव तक जा रही है। आगे पूरे छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के इस संदेश को पहुंचाने की योजना है, लेकिन इस बीच गरमाई राजनीति ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में इस यात्रा का कोई असर होगा भी या यह केवल एक राजनीतिक मुद्दा बनकर रह जाएगा।

Facebook



