Beltara News: सचिन पायलट ने कहा ‘बेलतरा में 100 साल से ज्यादा उम्र के 150 से भी अधिक वोटर’, BJP विधायक ने दे दी मानसिक इलाज की सलाह

Beltara News: आज बिलासपुर के बेलतरा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ मुंगेली और बेमेतरा जिले में कांग्रेस ने इसे लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। अब बीजेपी, कांग्रेस के इस प्रदर्शन और पायलट के दौरे पर हमलावर है।

Beltara News: सचिन पायलट ने कहा ‘बेलतरा में 100 साल से ज्यादा उम्र के 150 से भी अधिक वोटर’, BJP विधायक ने दे दी मानसिक इलाज की सलाह
Modified Date: September 17, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: September 17, 2025 4:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेलतरा, रतनपुर और तखतपुर में कांग्रेस ने की सभा 
  • पायलट को सेंदरी के मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराने की सलाह
  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा को लेकर सियासत

रायपुर: Beltara News, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। जिला मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेसी यात्रा के जरिए बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट खुद इसकी अगुवाई कर रहे हैं। आज बिलासपुर के बेलतरा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ मुंगेली और बेमेतरा जिले में कांग्रेस ने इसे लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। अब बीजेपी, कांग्रेस के इस प्रदर्शन और पायलट के दौरे पर हमलावर है।

बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन और बीजेपी की सांठ गांठ से वोट चोरी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ एक नए अभियान की शुरुआत की। राहुल गांधी के इसी अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस भी अब सड़कों पर है। बीते दिनों बिलासपुर में हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के बाद अब कांग्रेस पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में यात्रा कर कर रही है।

बेलतरा, रतनपुर और तखतपुर में कांग्रेस ने की सभा

16 सितंबर को रायगढ़ से शुरू हुई यात्रा कोरबा जिले से होते हुए बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर जिले के बेलतरा, रतनपुर और तखतपुर में कांग्रेस ने सभा की। बेलतरा में आयोजित सभा में PCC प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव के साथ साथ 2023 में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

 ⁠

उन्होंने मंच से आरोप लगाते हुए कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 100 साल से ज्यादा उम्र के 150 से भी ज्यादा वोटर हैं। एक ही पते पर 50 से ज्यादा वोटरों के नाम भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल प्रारंभिक आंकड़ा है। जांच में ऐसे और मामले सामने आयेंगे। इस दौरान उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, पूर्व मंत्री शिव डहरिया, उमेश पटेल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस के बाकी सीनियर नेताओं ने भी वोट चोरी वाली बात पर जोर दिया।

पायलट को सेंदरी के मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराने की सलाह

दूसरी ओर इस पूरे कार्यक्रम को लेकर बयानबाजी का दौर भी जारी है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने इस पूरे आयोजन और सचिन पायलट के बयान को आड़े हाथों लेते हुए इस पर पलटवार किया है। उन्होंने पायलट के इस कार्यक्रम को संगठन पर्यटन करार दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान में हार के बाद अब छत्तीसगढ़ में लैंडिंग की फिराक में हैं और उसी हार की वजह से उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने पायलट को सेंदरी के मानसिक चिकित्सालय में इलाज कराने की सलाह दी है।

बहरहाल, रायगढ़ से शुरू हुई कांग्रेस की यात्रा आज बिलासपुर, मुंगेली बेमेतरा जिलों से होते हुए राजनांदगांव तक जा रही है। आगे पूरे छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के इस संदेश को पहुंचाने की योजना है, लेकिन इस बीच गरमाई राजनीति ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में इस यात्रा का कोई असर होगा भी या यह केवल एक राजनीतिक मुद्दा बनकर रह जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें :

read more: Gadchiroli Naxal News: लाल आतंक के खिलाफ जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढ़ेर, शव बरामद 

read more:  Durg News: चूहे की दवा खा कर आई अस्पताल, युवती की इंजेक्शन से मौत! जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, अब कर्मचारी भी हड़ताल जारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com