Publish Date - September 17, 2025 / 04:09 PM IST,
Updated On - September 17, 2025 / 04:10 PM IST
Durg News/Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
दुर्ग जिला अस्पताल में मौत,
इंजेक्शन से बिगड़ी तबीयत,
परिजन बोले डॉक्टरों की लापरवाही से मौत,
दुर्ग :Durg News: दुर्ग के सिद्धार्थ नगर निवासी 24 वर्षीय प्रभाष सूर्या ने चूहे मारने वाली दवा खा ली थी जिसके इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उसे आज डिस्चार्ज किया जाना था। डिस्चार्ज से ठीक पहले नर्स ने उल्टी कराने के लिए इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह खून की उल्टी करने लगा। थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।
Durg News: मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल का घेराव कर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन और उचित इलाज न मिलने के कारण युवक की जान गई। प्रभाष के भाई निखिल सूर्या ने कहा कि यदि समय पर सही इलाज मिलता तो जान बचाई जा सकती थी। इसी बीच लगातार ऐसी घटनाओं से आक्रोशित अस्पताल के कर्मचारी सुरक्षा बढ़ाने और स्टॉपेज बढ़ाने की मांग लेकर काम बंद कर प्रदर्शन पर आ गए।
Durg News: हंगामा करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की जा रही है। इलाज में बाधा के कारण अन्य मरीजों को भी काफी परेशानी हुई। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। कर्मचारी सुरक्षा व स्टॉपेज न मिलने तक काम पर लौटने से इनकार कर रहे हैं।