Bilaspur Latest News: दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत.. दूसरी क्लास के बच्चे स्कूल से पहुंचे सीधे तालाब, नहीं लौटे पूरी रात..
Two students died in Bilaspur
बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। यहाँ कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले दो मासूम छात्रों की तालाब में डूबकर मौत हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि दोनों छात्र स्कूल से सीधे तालाब पहुँच थे। यहाँ वह नहाने तालाब में उतरे थे लेकिन फिर बाहर नहीं आएं। दोनों छात्र रातभर घर नहीं लौटे तो परिजनों ने अपने स्तर पर उनकी खोजबीन शुरू की। आज दोनों का शव तालाब से बरामद किया तो परिवार में कोहराम मच गया।
यह पूरी घटना बिलासपुर के सीपत क्षेत्र की बताई जा रही हैं। यहाँ दर्राभांठा के पथर्री तालाब में दोनों मासूम की जलसमाधि हुई हैं। बहरहाल दोनों शवों को बाहर निकालने की कवायद की जा रही हैं। शवों को पीएम की औपचारिकता के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Facebook



