Bilaspur News: नशे में धुत्त युवकों ने ऑन ड्यूटी आरक्षक से की हुज्जतबाजी, मारपीट कर कपड़े भी फाड़े, वीडियो वायरल
Hujjatabajai with constable नशे में धुत्त युवकों ने ऑन ड्यूटी आरक्षक से की हुज्जतबाजी, मारपीट कर कपड़े भी फाड़े, वीडियो वायरल
Hujjatabajai with constable: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में ऑन ड्यूटी आरक्षक से की हुज्जतबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त युवकों ने ऑन ड्यूटी आरक्षक से गाली गलौच कर मारपीट की और वर्दी भी फाड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, डीजे बजाने से मना करने पर नशे में धुत युवक आरक्षक से उलझे पड़े।
Read More: SECR Train cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… पितृपक्ष में फिर रद्द हुई SECR की ये गाड़ियां, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट
यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है, जहां विर्सजन के दौरान डीजे बजाने से रोकने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। युवकों के हंगामा और आरक्षक से हुज्जतबाजी का विडियो भी सामने आया है। फिलहाल आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



