Biranpur violence case: बिरनपुर हिंसा केस में ढाई साल बाद हुई सुनवाई, CBI ने कोर्ट से मांगी ये अनुमति, अब इस दिन होगा फैसला
Biranpur violence case: बिरनपुर हिंसा केस में ढाई साल बाद हुई सुनवाई, CBI ने कोर्ट से मांगी ये अनुमति, अब इस दिन होगा फैसला
Biranpur violence case
- CBI ने रायपुर की विशेष अदालत में नई धाराएं जोड़ने का आवेदन किया
- अगली सुनवाई की तारीख 19 नवंबर तय की गई
- हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद CBI को सौंपी गई थी जांच
रायपुर: Biranpur violence case छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल 2023 को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब CBI ने केस में नई धाराएं जोड़ने की मांग की है। सीबीआई ने रायपुर के विशेष अदालत में यह आवेदन पेश किया है। जिसके बाद अब अदालत ने अगली सुनवाई 19 नवंबर तक के लिए तय की है।
Biranpur violence case आपको बता दें कि बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के बड़े भाई भागीरथी साहू गवाही देने रायपुर कोर्ट पहुंचे थे। लेकिन CBI द्वारा इस मामले में कई और धारा बढ़ाने का आवेदन लगाने की वजह से गवाही गुरुवार तक टल गई। जिसके बाद आज इस मामले की सुनवाई हुई।
बता दें कि बिरनपुर हिंसा में उस वक्त बड़ा बवाल मचा था जब सांप्रदायिक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। अब ढाई साल बाद मामले का पहला गवाह के रूप में भागीरथी साहू पहुंचे थे, लेकिन लेकिन गवाही टल गई थी। क्योंकि मामले की जांच कर रही एजेंसी सीबीआई ने कोर्ट में आवेदन लगाकर जानकारी दी कि जांच में कई ऐसे गंभीर तथ्य आए है जिसके लिए धाराएं बढ़ाना जरूरी हो गया है।

Facebook



