Reported By: Sandeep Shukla
,Birgaon Pregnant Woman Death. Image Source-IBC24
रायपुर: Birgaon Pregnant Woman Death छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। बीरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता की मौत मामले को लेकर खबर दिखाए जाने के बाद गठित की जांच टीम ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स को दोषी पाया है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में डाक्टर अंजना कुमार और नर्सिंग स्टाफ अनुपम को निलंबित करने की अनुशंसा की है। डॉक्टरों के अनुसार अत्याधिक रक्तस्त्राव के कारण प्रसूता की मौत हुई थी। डिलीवरी के बाद टांके लगाने में भी लापरवाही बरती गई थी।
Birgaon Pregnant Woman Death दरअसल, बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के रावणभाठा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची को जन्म देने के 12 घंटे के भीतर 24 साल की साक्षी की मौत हो गई थी। इसकी खबर आईबीसी 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स को दोषी पाया है।
रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि अत्याधिक रक्तस्त्राव के कारण प्रसूता की मौत हुई थी। डिलीवरी के बाद टांके लगाने में भी लापरवाही बरती गई थी। दर्द से तड़पने के बाद प्रसूता साक्षी निषाद की मौत हुई थी। डिलीवरी के बाद डॉक्टर अंजना कुमार को अस्पताल में रूकना था, लेकिन वह नहीं रुके। साथ ही नर्सिंग स्टाफ अनुपम ने रात में ड्यूटी में भारी लापरवाही बरती। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में डाक्टर अंजना कुमार और नर्सिंग स्टाफ अनुपम को निलंबित करने की अनुशंसा की है।