IBC24 की खबर का असरः प्रसव के बाद टांके लगाने में डॉक्टर और नर्स ने बरती लापरवाही, तड़पकर प्रसूता ने तोड़ा दम, दोनों पर लिया जा सकता है ये एक्शन

प्रसव के बाद टांके लगाने में डॉक्टर और नर्स ने बरती लापरवाही, तड़पकर प्रसूता ने तोड़ा दम, Birgaon Pregnant Woman Death: Doctor and nurse showed negligence in stitching after delivery

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date: June 13, 2025 / 06:10 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 6:10 pm IST
IBC24 की खबर का असरः प्रसव के बाद टांके लगाने में डॉक्टर और नर्स ने बरती लापरवाही, तड़पकर प्रसूता ने तोड़ा दम, दोनों पर लिया जा सकता है ये एक्शन
HIGHLIGHTS
  • 24 वर्षीय साक्षी निषाद की मौत डिलीवरी के 12 घंटे के भीतर अत्याधिक रक्तस्त्राव से हुई।
  • डॉक्टर और नर्स द्वारा टांके लगाने में लापरवाही और ड्यूटी छोड़ने की पुष्टि।
  • निलंबन की सिफारिश डॉक्टर अंजना कुमार और स्टाफ नर्स अनुपम के खिलाफ की गई।

रायपुर: Birgaon Pregnant Woman Death छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। बीरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता की मौत मामले को लेकर खबर दिखाए जाने के बाद गठित की जांच टीम ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स को दोषी पाया है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में डाक्टर अंजना कुमार और नर्सिंग स्टाफ अनुपम को निलंबित करने की अनुशंसा की है। डॉक्टरों के अनुसार अत्याधिक रक्तस्त्राव के कारण प्रसूता की मौत हुई थी। डिलीवरी के बाद टांके लगाने में भी लापरवाही बरती गई थी।

Read More : Raigarh News: इन दो युवकों ने पोती थी अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख, पत्नी के साथ विवाद का गुस्सा बाबा साहब पर निकाला 

Birgaon Pregnant Woman Death दरअसल, बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के रावणभाठा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची को जन्म देने के 12 घंटे के भीतर 24 साल की साक्षी की मौत हो गई थी। इसकी खबर आईबीसी 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स को दोषी पाया है।

Read More : Israel Iran Attack News: ‘अगला हमला और भी अधिक क्रूर होगा’, राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी, कही ये बड़ी बात 

रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि अत्याधिक रक्तस्त्राव के कारण प्रसूता की मौत हुई थी। डिलीवरी के बाद टांके लगाने में भी लापरवाही बरती गई थी। दर्द से तड़पने के बाद प्रसूता साक्षी निषाद की मौत हुई थी। डिलीवरी के बाद डॉक्टर अंजना कुमार को अस्पताल में रूकना था, लेकिन वह नहीं रुके। साथ ही नर्सिंग स्टाफ अनुपम ने रात में ड्यूटी में भारी लापरवाही बरती। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में डाक्टर अंजना कुमार और नर्सिंग स्टाफ अनुपम को निलंबित करने की अनुशंसा की है।

 

प्रसूता साक्षी निषाद की मौत कैसे हुई?

डिलीवरी के बाद अत्याधिक रक्तस्त्राव और टांके लगाने में लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई।

“बीरगांव स्वास्थ्य केंद्र लापरवाही” मामले में कौन दोषी पाया गया है?

जांच रिपोर्ट में डॉ. अंजना कुमार और नर्स अनुपम को दोषी ठहराया गया है।

क्या डॉक्टर डिलीवरी के बाद अस्पताल में मौजूद थीं?

नहीं, रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर डिलीवरी के बाद अस्पताल में नहीं रुकीं, जिससे इलाज में देरी हुई।

सरकार ने क्या कार्रवाई की है?

राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में दोनों को निलंबित करने की सिफारिश की गई है।

यह मामला सामने कैसे आया?

IBC24 की खबर के बाद स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई थी, जिसने मामला उजागर किया।