भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा: सचिन पायलट
भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा: सचिन पायलट
रायपुर, 26 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोगों को डराया और दबाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पायलट स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा, ‘‘भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने का काम किया है। संस्थाओं में जो निष्पक्षता और पारदर्शिता होनी चाहिए, उसे तार-तार किया जा रहा है। देश के लोग उनकी हर चाल देख रहे हैं। संविधान दिवस पर सभी को प्रण लेना चाहिए कि संस्थाओं को मजबूत करें और संविधान की मूल भावना यानी मीडिया और विपक्ष को बोलने की आजादी को बनाए रखें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर ईडी और आयकर के छापे डालकर लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है, उन्हें डराया जा रहा है। भाजपा में कोई भ्रष्टाचार करे तो उसे कोई नहीं छूता, और विपक्ष आवाज उठाए तो छापे मारकर जेल में डाल दिया जाता है। संविधान दिवस पर वे संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्हें अपनी अंतरात्मा में झांककर देखना चाहिए।’’
बस्तर में नक्सलियों के हालिया आत्मसमर्पण के संबंध में पूछे गए सवाल पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस का आतंकवाद और उग्रवाद से लड़ने का लंबा इतिहास रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद से उग्रवाद और आतंकवाद का डटकर मुकाबला कांग्रेस ने किया है। हमारे नेताओं ने शहादत दी है, अपने खून से देश की रक्षा की है। जो लोग आज हमें नसीहत दे रहे हैं, उन्होंने सिर्फ भाषण दिए हैं और आज सत्ता में बैठे हैं। छत्तीसगढ़ में माओवादी हमलों में अपनी पीढ़ियां गंवाने वालों को राष्ट्रवाद पर ज्ञान दिया जा रहा है।’’
पायलट ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति अगर आतंकवाद का समर्थन करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हम आतंकी हमलों के कड़ी तरह से खिलाफ थे और हमेशा रहेंगे।’’
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया जल्दबाजी में क्यों की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘सवाल उठ रहे हैं कि इतनी जल्दी एसआईआर कर क्या साबित करना चाहते हैं? हम नहीं चाहते कि एक भी अवैध मतदाता सूची में हो, लेकिन अगर कोई देश का नागरिक है और जानबूझकर उसका नाम काटा जा रहा है क्योंकि वह गरीब, दलित, पिछड़ा या असहाय है, तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां-जहां एसआईआर प्रक्रिया जारी है, यदि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष, निस्वार्थ और स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहा और दबाव में काम कर रहा है, तो हम पूरी ताकत से उसे उजागर करेंगे।’’
पायलट ने कहा, ‘‘संविधान ने हर नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया है। यदि किसी को इससे वंचित रखा जा रहा है, तो इससे बड़ा कोई पाप नहीं। इसके खिलाफ हम सड़कों पर लड़ेंगे। कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में निर्वाचन आयोग की मनमानी के खिलाफ एक बड़ी रैली करेगी।’’
भाषा संजीव खारी
खारी

Facebook



