Chakubaji In Bhilai: भाजपा विधायक रिकेश सेन के करीबी रिश्तेदार पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल
Chakubaji In Bhilai: भाजपा विधायक रिकेश सेन के करीबी रिश्तेदार पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Chakubaji In Bhilai/Image Credit: IBC24 File Photo
- भाजपा विधायक रिकेश सेन के करीबी रिश्तेदार पर चाकू से हमला।
- अज्ञात युवक ने किया चाकू से वार।
- पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश।
Chakubaji In Bhilai: भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई के शास्त्री नगर कैंप-2 के रहने वाले एक युवक पर चाकू से हमला कर आरोपी भाग निकला। छावनी थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। घायल पूनाराम को बीएम शाह अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है।
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
Chakubaji In Bhilai: पूनाराम अपनी दुकान से घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रोककर अज्ञात आरोपी ने उस पर चाकू से वार कर दिया। पूनाराम कुछ समझ पाता इसके पहले आरोपी हमला कर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि, पूनाराम विधायक रिकेश सेन का करीबी रिश्तेदार है। आरोपी कौन है और किस लिए हमला किया यह पता नहीं चला है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Gwalior Bike Theft : बिजनेसमैन बनने के लिए नहीं था पैसा तो नाबालिगों ने चुना ऐसा शॉर्टकट, मिलकर करते थे ऐसे कांड, सचाई जानकर पुलिस के भी उड़े होश
- Indore Contaminated Water: दूषित पानी को लेकर बीजेपी विधायक के घर प्रदर्शन करने गए थे कांग्रेसी, लेकिन नाश्ता करते आए नजर, Video Viral
- HDFC Bank Share Price: फेस्टिव सीजन में 12% डिपॉजिट बढ़ोतरी के बीच HDFC के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट ने निवेशकों को किया हैरान!

Facebook



